हिट एंड रन मामलाः सलमान पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुना सकता है फैसला

न्यायमूर्ति ए. आर. जोशी ने कहा था कि वह आज याचिका पर सुनवाई शुरु करेंगे।;

Update:2015-12-08 00:00 IST
हिट एंड रन मामलाः सलमान पर बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुना सकता है फैसला
  • whatsapp icon
मुंबई.  बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2002 के 'हिट एंड रन' मामले में दी गयी पांच साल की सजा के खिलाफ दोषी फिल्म अभिनेता सलमान खान की अपील पर फैसला सुनाने की शुरुआत  कर दी है। सलमान खान द्वारा दायर याचिका पर आज अपना फैसला सुना सकता है। 
 
इसे भी पढ़ें : सलमान के कज़न ब्रदर हुए दबंग, करीबी महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप
 
न्यायमूर्ति ए आर जोशी ने फैसला लिखाने के दौरान खुली अदालत में कहा, एफआईआर अपीलकता के नशे में होने की बात पर चुप है। गवाह की यह चूक मामूली नहीं समझी जा सकती। न्यायमूर्ति जोशी ने कहा, सलमान खान के नशे में होने के मुद्दे का आलोचनात्मक ढंग से परीक्षण किया जाना है क्योंकि इस घटना में घायल लोगों की गवाही छोटी मोटी गलतियों से रहित नहीं है।
 
इसे भी पढ़ें : सिंगर अभिजीत ने गुलाम अली पर किए विवादित ट्वीट, बताया बेशर्म और डेंगू गायक
 
न्यायालय सलमान की अपील पर इसी हफ्ते अपने फैसले पर पहुंच सकता है जिन्होंने इस साल छह मई को मुम्बई सत्र अदालत से मिली पांच साल की कैद की सजा को चुनौती दी है। इस मामले को लेकर दिए जानेवाले फैसले में कोर्ट तय करेगी कि मामले को लेकर सलमान के अंगरक्षक रविंद्र पाटील का बयान भारतीय साक्ष्य कानून के अंतर्गत सबूत के रुप में वैध है या नहीं। सलमान के वकील ने साफ किया है कि उनके मामले में सदोष मानव वध का आरोप न्यायसंगत नहीं है। उसे गलत तरीके से लागू किया गया है। फैसला सुनाने की प्रक्रिया मंगलवार को भी जारी रहेगी।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: