भिवानी : बुलेट से पटाखे बजाने पर मना किया तो तेजधार हथियार से कर दी हत्या
भिवानी के गांव मानहेरू में एक युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार का वार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।;

गुरुवार सुबह भिवानी के गांव मानहेरू में एक युवक की गर्दन पर तेजधार हथियार का वार कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हुआ यूं कि सुबह गांव मानहेरू का सचिन बुलैट मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव की गलियों में पटाखे बजा रहा था। वह इसी प्रकार पटाखा बजाता सुनारों के मोहल्ले में पहुंच गया।
सचिन को ऐसा करने पर मोहल्ले के बिजेन्द्र ने यह कहकर रोका कि हमारी भैस चमक जाती है। आप लोग यहां पटाखे मत बजाओ। इस बात को लेकर सचिन व बिजेन्द्र में कहासुनी हुई और बीच- बचाव के बाद सचिन मोटरसाइिकल लेकर अपने घर चला गया। कुछ देर बाद वह तेजधार हथियार लेकर आधा दर्जन से अधिक युवकों के साथ बिजेन्द्र के घर पहुंचा।
आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर अजय की तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। जानकारी मिलते ही परिजन अजय को चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। अजय का शव चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखा गया। पुलिस मामले की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंची और जांच में जुट गई।
मृतक अजय के जीजा सतपाल सोनी ने बताया कि सचिन को बुलेट बाइक से पटाखे बजाने से मना करने पर उसकी बिजेन्द्र से कहा सुनी हो गई। कुछ देर बाद सचिन अपने 10-11 साथियों के साथ वापस आकर बिजेन्द्र के घर में घुस गया। उसने बताया कि सभी आरोपी हाथों में तेजधार हथियार, लाठी व डंडे लिए हुए थे और 28 वर्षीय अजय की गर्दन में तेजधार हथियार से वार कर दिया। उन्होने बताया कि जब वो अजय को चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल लाए तो अस्पताल पहुंचने से पहले अजय की मौत हो गई।
सूचना पाकर डीएसपी विरेन्द्र सिंह, सदर थाना प्रभारी राकेश पुलिस टीम के साथ नागरिक अस्पताल पहुंचे। डीएसपी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि चाकू मारकर अजय की हत्या की गई है। उन्होने बताया कि फिलहाल परिजनों ने बयान नहीं दिए हैं। बयान के आधार पर जांच की जाएगी और आरोपियों को जल्द गिराफ्तार किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App