इंटरनेट न चलाने पर भी हो सकता है आपका सिस्टम हैक, चेहरे को बनाए पासवर्ड

जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक, डिवाइस के कम क्षमता वाले इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलों से भी हैक कर जानकारी चुराई जा सकती है।;

Update:2015-01-11 00:00 IST
इंटरनेट न चलाने पर भी हो सकता है आपका सिस्टम हैक, चेहरे को बनाए पासवर्ड
  • whatsapp icon
वॉशिगंटन. अब तक इंटरनेट चलाने पर हैकिंग का खतरा पैदा होता था, लेकिन ताजा अनुसंधान में पता चला है कि यदि आप ऑफलाइन हैं तो भी आपका लैपटॉप या स्मार्टफोन हैक किया जा सकता है।
 
जानिए, इंटरनेट के छह ऐसे ठिकाने जहां मिलेगा सबके लिए सब कुछ
 
जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक, डिवाइस के कम क्षमता वाले इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलों से भी हैक कर जानकारी चुराई जा सकती है। अब यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह संकेत निकलते कहां से हैं, ताकि उनके खतरे को कम करने के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डिजाइनरों की मदद की जा सके।
 
गूगल मैप भी हुआ मोदी के बनारस पर फिदा, अब मैप पर दिखेंगी कचौड़ी-जलेबी की दुकान
 
विभिन्न कंप्यूटरों से निकलने वाले संकेतों का अध्ययन करने के बाद अब अनुसंधानकर्ता यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि इनसे किस स्तर पर हैकिंग की जा सकती है। हैकिंग की भाषा में इसे साइडचैनल सिग्नल कहते हैं।
 
बड़ी कमाई के लिए नजरें इंटरनेट डेटा पर, 4जी आने से मिलेगी राहत
 
हैकिंग रोकने का प्रयास जारी
जॉर्जिया टेक स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर अलेंका जारिक के मुताबिक, अब तक हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय या वायरलैस कम्युनिकेशन के समय हैकिंग से बचने की कवायद करते थे, लेकिन अब पता चला है कि इंटरनेट का उपयोग नहीं करते समय भी हैकिंग का खतरा है। अलेंका के मुताबिक, अब हम यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि इससे कितना बड़ा खतरा हो सकता है। साथ ही सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के मोर्चे पर इसे रोकने प्रयास कर रहे हैं।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कैसे बचा सकते हैं आप अपने सिस्टम को हैकर होने से-      
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: