आरक्षण के लिए गुर्जरों का आंदोलन जारी, सरकार से बातचीत रही बेनतीजा

आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन के मुखिया किरोड़ी सिंह बैंसला और सरकार के तीन मंत्रियों के बीच हुई बातचीत विफल हो गई।;

Update:2015-05-24 00:00 IST
आरक्षण के लिए गुर्जरों का आंदोलन जारी, सरकार से बातचीत रही बेनतीजा
  • whatsapp icon
जयपुर. पिछले चार दिनों से आरक्षण की मांग को लेकर राजस्थान के गुर्जरों का आंदोलन और भी तेज होने वाला है बता दे कि शनिवार को सरकार से बातचीत के लिए आंदोलन के मुखिया किरोड़ी सिंह बैंसला और सरकार के तीन मंत्रियों के बीच हुई बातचीत विफल हो गई। सरकारी सेवाओं में पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर भरतपुर के निकट पीलूपुरा में दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर बैठे गुर्जर समुदाय से शनिवार को राजस्थान सरकार की वार्ता तो हुई लेकिन बेनतीजा रही। प्रदेश सरकार के तीन मंत्री राजेंद्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी और हेम सिंह भड़ाना ने बयाना पहुंचकर गुर्जर समुदाय के प्रतिनिधियों से बातचीत की। आंदोलन को समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा से भी गुर्जरों के पहुंचने की खबर है। 
 
आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों का आंदोलन जारी, बयाना में सरकार से हो सकती है बातचीत
 
फिलहाल, इस दौरान रेल पटरी उखाड़े जाने और कुछ बसों में तोडफ़ोड़ की भी जानकारी मिली है। आंदोलन के तीसरे दिन भी इलाके से होकर ट्रेनों का आवागमन ठप रहा जिसके चलते यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आंदोलनकारियों के वार्ता के लिए राजधानी जयपुर न जाने और सरकार के बातचीत के लिए कहीं और न जाने के हठ के चलते स्थिति बिगड़ती देख शनिवार को वसुंधरा सरकार ने शनिवार को अपने तीन मंत्रियों को वार्ता के लिए बयाना भेजा। बयाना आइटीआइ संस्थान में हुई वार्ता में मंत्रियों ने गुर्जर नेता कर्नल (अवकाश प्राप्त) किरोड़ी सिंह बैंसला ने अन्य को समझाने का प्रयास किया कि आरक्षण से संबंधित मामला कोर्ट में है, इसलिए गुर्जरों को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
 
राजस्थान: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से कुचलकर तीन को मार डाला
 
मंत्रियों ने सरकार की ओर से गुर्जर समाज के लिए शिक्षा, सामाजिक न्याय सहित अन्य क्षेत्रों में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार गुर्जरों को आरक्षण देना चाहती है, लेकिन मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जवाब में गुर्जर नेताओं ने कहा कि सरकार विधानसभा में गुर्जर आरक्षण पर नया विधेयक पारित करके समाज को लाभ दे दे। इसमें कोर्ट का कोई दखल नहीं रहेगा। 
 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए - 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: