मोबाइल APP पर दर्ज होंगी 65 हजार दवाइयों की रेट लिस्ट, मिलेगा दवा चुनने का विकल्प

मोबाइल पर एक ऐसा एप उपलब्ध होगा, जिसमें हर कंपनी के हर ब्रांड की दवा की कीमत की रियल टाइम जानकारी रहेगी।;

Update:2015-06-26 00:00 IST
मोबाइल APP पर दर्ज होंगी 65 हजार दवाइयों की रेट लिस्ट, मिलेगा दवा चुनने का विकल्प
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. एक दवा कई नामों से बिकती है और कई कंपनियां उसे बना रही होती हैं। सबकी कीमतें अलग-अलग होती हैं। लेकिन अब बहुत जल्दी ही आपके मोबाइल पर एक ऐसा एप उपलब्ध होगा, जिसमें हर कंपनी के हर ब्रांड की दवा की कीमत की रियल टाइम जानकारी रहेगी।
 
इससे लोगों को अपनी क्षमता के अनुरूप किफायती दवा चुनने का विकल्प मिलेगा। राष्ट्रीय दवा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) ने इस सेवा को शुरू करने के फार्मा प्राइस डाटा बैंक पोर्टल लांच कर दिया है। सभी दवा कंपनियों को अपनी दवाओं की कीमतें इस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज कराने को कहा गया है। अभी तक सौ बड़ी कंपनियों ने 35 हजार से भी अधिक दवाएं पोर्टल पर दर्ज करा दी हैं। कुल 65 हजार दवा फामूर्ले की कीमत पोर्टल पर दर्ज होंगी।
 
रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने गुरुवार को पोर्टल जारी किया। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को सही कीमत पर दवाएं मिल सकेंगी। वे मजबूरन महंगी दवाएं खरीदने के लिए बाध्य नहीं होंगे। जेनेरिक, मूल्य नियंत्रण वाली दवाएं, मूल्य नियंत्रण के बाहर की दवाएं और नई दवाएं सभी की अलग-अलग र्शेणियां बनाई गई हैं जिसमें दवाओं एवं उनके फामूर्ले को पंजीकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर आधारित लोगों के लिए मोबाइल ऐप अगले तीन महीने के भीतर जारी कर दिया जाएगा।
 
एनपीपीए के चैयरमैन आई. श्रीनिवास ने बताया कि कुल एक लाख दवा फामूर्ले होने का अनुमान है लेकिन इनमें से करीब 65 हजार ही इस्तेमाल में हैं। जैसे ही पोर्टल पर यह सभी दवाएं पंजीकृत हो जाएंगी। लोगों को एक फ्री मोबाइल एप दिया जाएगा जिसके जरिए वे किसी भी दवा के सभी ब्रांडों के दाम जान सकेंगे। पोर्टल आम लोगों के लिए सीधे उपलब्ध नहीं होगा। तीन महीने में यह एप उपलब्ध हो जाएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: