सरकार ने स्वीकारी वन रैंक वन पेंशन योजना, जल्द होगी लागू

रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इसी माह के शुरू में कहा था कि एक रैंक-एक पेंशन योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा।;

Update:2015-02-25 00:00 IST
सरकार ने स्वीकारी वन रैंक वन पेंशन योजना, जल्द होगी लागू
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए एक रैंक-एक पेंशन के सिद्धांत को स्वीकार कर लिया है। कार्यान्वयन के तौर तरीकों को मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज राज्यसभा को बताया सशस्त्र बलों के लिए एक रैंक-एक पेंशन के सिद्धांत को स्वीकार कर लिया गया है।
 
मार्च में 'PAK' जाएंगे जयशंकर, साझा हित के मुद्दों पर चर्चा के लिए करेंगे दौरा
 
इसके कार्यान्वयन के तौर तरीकों पर विभिन्न पक्षों के साथ चर्चा की गई है। सरकार इन पर विचार कर रही है। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सरकार द्वारा कार्यान्वयन के तौर तरीकों को अनुमोदन कर लिए जाने पर इसे लागू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने इसी माह के शुरू में कहा था कि एक रैंक-एक पेंशन योजना को जल्द ही लागू किया जाएगा। 
 
विपक्ष के भारी हंगामे के बीच लोकसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पेश, जानिए बिल का सच
 
विधेयक का प्रारूप तैयार
सिंह ने एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सेवानिवृत्त सैनिक आयोग नियुक्त करने के लिए सरकार के निर्णय के संबंध में 9 जून 2014 को संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्वारा दिए गए वक्तव्य के अनुसरण में, पूर्व सैनिकों के लिए राष्ट्रीय आयोग का गठन करने के लिए राष्ट्रीय भूतपूर्व सैनिक आयोग विधेयक, 2015 का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि विधेयक पर विधायी मामले विभाग की टिप्पणियां मिल गई हैं। उन्होंने बताया कि आयोग के गठन के लिए वर्ष 2014-15 के दौरान कोई निधि आवंटित नहीं की गई है।
 
केजरीवाल की संघ प्रमुख को सलाह, नहीं खड़े करें मदर टेरेसा के काम पर सवाल
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, दोनों सदनों में सरकार के खिलाफ विपक्ष का प्रहार
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: