जीमेल ऐप का अपडेटेड वर्जन वी5.2 लॉन्‍च, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल की पहल

गूगल ने जीमेल ऐप का अपडेटेड वर्जन वी5.2 एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्‍च किया है।;

Update:2015-05-16 00:00 IST
जीमेल ऐप का अपडेटेड वर्जन वी5.2 लॉन्‍च, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल की पहल
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. गूगल ने जीमेल ऐप का अपडेटेड वर्जन वी5.2 एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्‍च किया है। इस ऐप में कई नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है। मौजूदा जीमेल ऐप को अपडेट करने के बाद आपको अवतार के साथ चैटिंग करने का विकल्‍प मिलेगा तथा जीमेल के ही कई अकाउंट्स के साथ दूसरे ईमेल अकाउंट्स को भी जोड़ सकेंगे। खास बात यह है कि इसमें आप आईमैप एड्रेस भी जोड़ सकेंगे।
 
मनी ट्रांसफर के लिए बैंक जाने की नहीं है जरूरत, घर बैठे करें व्हाट्सएप से मनी ट्रांसफर

नई दुनिया के अनुसार एंड्रॉयड के जीमेल ऐप में दूसरे ईमेल अड्रेस जोड़ने पर अब डायलॉग बॉक्‍स नहीं मिलेगा, बल्कि फुल स्‍क्रीन व्‍यू मिलेगा। ऐसी खबर है कि जल्‍द ही गूगल इस ऐप में जीमेल तथा दूसरे ईमेल आईडी के लिए वैकेशन रिस्‍पॉन्‍डर शुरू करने की योजना बना रहा है। इससे यूजर्स कुछ ईमेल संदेश पहले से ही लिखकर सुरक्षित रख सकेंगे, जिन्‍हें आश्‍यकता पड़ने पर किसी भी आईडी पर भेजा जा सकेगा।

MARRIED COUPLE की दुशमन बन रही है सोशल नेटवर्किंग साइटें

इस ऐप को धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों के गूगल प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध कराया जा रहा है, लेकिन यदि आप चाहें तो इसे मैनुअली भी इंस्‍टॉल कर सकते हैं। गौरतलब है कि मार्च महीने में ही जीमेल ने अपने यूजर्स के लिए इंटीग्रेटेड ईमेल आईडी का विकल्‍प शुरू किया था। इससे एक ही आईडी पर कई ईमेल आईडी को जोड़ा जा सकता है। यानी इस फीचर के तहत आप जीमेल ऐप के साथ याहू, आउटलुक, आईमैप और पीओपी अकाउंट्स को भी कनेक्‍ट कर सकते हैं।

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी जानकारी-  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: