गूगल ने लॉन्च किया नया इनबॉक्स, देखिए क्या है इसमें ख़ास ?

गूगल के ‘इनबॉक्स’ एप में ट्रेन टिकट से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक के अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं।;

Update:2015-04-20 00:00 IST
गूगल ने लॉन्च किया नया इनबॉक्स, देखिए क्या है इसमें ख़ास ?
  • whatsapp icon
अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर काम करते करते थक गए हैं तो आपके लिए खुशखबरी है सोचिए। सोचिए अगर आप एक ही प्लेटफॉर्म पर गूगल प्लस, यूट्यूब और जीमेल इस्तेमाल कर पाएं तो कितना बेहतर हो। गूगल के ‘इनबॉक्स’ एप में ट्रेन टिकट से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग तक के अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस एप में अपने परिवार वालों के लिए अलग इनबॉक्स, दोस्तों और ऑफिस के काम के लिए अलग इनबॉक्स बना सकते हैं। यह एक अलग सोशल नेटवर्किंग साइट का लुक देती है। एप में जरूरी काम की लिस्ट भी बनाई जा सकती है जो समय से पहले इस बारे में अलर्ट कर देगी। जानिए कैसे गूगल के इनबॉक्स एप में लगभग सभी जरूरी ऑनलाइन गतिविधियों को एक साथ समेटा जा सकता है।
 
एक साल के अंदर फ्लिपकार्ट बंद कर देगी अपनी वेबसाइट, सिर्फ ऐप से ही चलाएगी अपना कारोबार
 
क्या खास है इनबॉक्स में?
सोशल साइट की तरह दिखने वाली इस एप में ईमेल के अलावा कई खास फीचर शामिल किए गए हैं। इसे फोन के अलावा डेस्कटॉप से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल ‘इनबॉक्स’ एप का इस्तेमाल कुछ खास लोग ही कर रहे हैं। आम लोगों को इस एप के इस्तेमाल के लिए गूगल से इनवाइट रिक्वेस्ट प्राप्त करना होगा। एक मेल भेजकर इनवाइट रिक्वेस्ट प्राप्त किया जा सकता है। इनबॉक्स एप में बंडल्स नाम का फीचर भी शामिल किया गया है जिसमें अलग-अलग विषयों से संबंधित ईमेल अलग बॉक्स में दिखाई देंगे। दोस्तों और परिवार के लोगों के ईमेल भी एक अलग बॉक्स में दिखाई देंगे। इसमें फ्लाइट या ट्रेन टिकट की जानकारी अलग से हाईलाइट होगी। अगर यूजर ने किसी शॉपिंग साइट से सामान खरीदा है तो उसकी डिलीवरी ट्रैक करने के लिए भी अलग बॉक्स हाईलाइट किया गया है।
 
अक्षय तृतीया : सोने की बढ़ेगी चमक, गोल्ड सेल्स 20-25% बढ़ने की उम्मीद
 
एप में ईमेल को अलार्म की तरह स्नूज करने की व्यवस्था है। अगर आप इनबॉक्स के मेल को कल या फिर  एक निश्चित समय के बाद देखना चाहते हैं तो इसे एक क्लिक के साथ स्नूज कर सकते हैं। यह बेहतर ढंग से रिमाइंडर भी दिखाएगा, जिससे  यूजर्स को अपने अपॉइंटमेंट पर नजर रखने में आसानी होगी। कंपनी के मुताबिक ‘इनबॉक्स’ एप्लीकेशन में जीमेल में पहले से उपलब्ध फीचर्स को और अच्छा बनाया गया है जिससे यूजर्स अपनी खरीददारी और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट भी साथ में देख सकते हैं। इतना ही नहीं, गूगल की गूगल  प्लस और यूट्यूब जैसी सोशल नेटवर्क सेवाओं को भी इसी एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्या है एक्स्ट्रा फीचर और इसकी पांच कैटेगिरी के बारे में भी जानिए -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: