इंटरनेट में प्रदूषण फैला रहा गूगल, नई ईमेल आईडी के लिए मोबाईल नंबर जरूरी

नई ईमेल आईडी बनाने के इच्छुक लोगों को टेलीफोन नंबर देना होगा जिसका उपयोग जीमेल और याहू द्वारा सत्यापन के लिए किया जाएगा।;

Update:2014-08-11 00:00 IST
इंटरनेट में प्रदूषण फैला रहा गूगल, नई ईमेल आईडी के लिए मोबाईल नंबर जरूरी
  • whatsapp icon
 नई दिल्ली.  गोपनीय क्षेत्रों को कथित तौर पर अपने मानचित्र पर पेश करने को लेकर गूगल के खिलाफ प्रारंभिक जांच दर्ज करने के बाद सीबीआई ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग की मदद ली है जिसने आरोप लगाया है कि इंटरनेट सर्च कंपनी लगातार चेतावनी के बावजूद गोपनीय सामग्री से इंटरनेट को ‘दूषित’ कर रही है।
 
जांच जारी रहने के बीच भारत के महासर्वेक्षक स्वर्ण सुब्बा राव ने आरोप लगाया है कि गूगल ने चेतावनी दिये जाने के बाद भी गोपनीय क्षेत्रों का इंटरनेट पर उल्लेख करने पर रोक नहीं लगाई। इस मामले में भारतीय सर्वेक्षण विभाग शिकायती है जो देश की आधिकारिक मानचित्र एजेंसी है। दिल्ली पुलिस की शुरूआती जांच के बाद मामला सीबीआई को सौंप दिया गया क्योंकि जांच अमेरिका की एक कंपनी से जुड़ी है। 
 
ऐसे फैलाया प्रदूषण: राव ने देहरादून से पीटीआई को बताया, ‘गूगल की मैपाथन 2013 की कवायद के दौरान उन्होंने काफी गोपनीय सामग्री एकत्रित की और हमें जब पता चला तो हमने उनसे ऐसा नहीं करने को कहा।’ उन्होंने कहा कि गूगल ने इससे बचने के बजाय नक्शे पर गोपनीय क्षेत्रों का उल्लेख करके ‘इंटरनेट को दूषित’ कर दिया। 
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, अब नई मेल आईडी के लिए मोबाईल नंबर जरूरी  
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: