भूतों ने किया मनरेगा में काम, अंगूठा लगा कर मजदूरी भी ली

निधन के वाबजूद इन सभी ने भी किया काम;

Update:2014-11-19 00:00 IST
भूतों ने किया मनरेगा में काम, अंगूठा लगा कर मजदूरी भी ली
  • whatsapp icon
लखनऊ:यूं तो मनरेगा में एक से बढ़कर एक घोटाले सामने आते हैं। लेकिन कुछ घोटाले ऐसे होते है जो रोचक हो जाते। दरअसल सिहोरा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी में एक शिकायत ऐसी आई जो अजब-गजब भ्रष्टाचार की कहानी बयां करती है। देवरी ग्राम पंचायत में हुए मनरेगा के कार्य में भूतों ने काम किया, काम करने वालों की इतनी कमी थी कि शिक्षकों ने अपना पेशा छोड़ दिया, बड़े किसानों, वकील व गृहणियों ने गौती-फावड़ा उठा लिया।
 
जो दुनिया में नहीं है वे 500 से 600 रुपए निकालने के लिए स्वर्ग से बैंक आ गए।  गांव के बिहारी लाल, प्रमोद पटेल, भवन पटेल, गोविन्द प्रसाद आदि ने कलेक्टर जनसुनवाई में आरोप लगाया है कि सरपंच व सचिव में फर्जी मस्टर रोल एवं हाजरी भरकर पूरा पैसा डकार लिया।
 
निधन के वाबजूद इन सभी ने भी किया काम
 
 गांव के ही शासकीय शिक्षक पूरन सिंह पटेल का निधन 1 नवंबर 2008 को हो गया था लेकिन मस्टर रोल संख्या 261009 एवं 263987 के अनुसार उन्होंने मनरेगा में काम किया जिसकी मजदूरी क्रमश: 595 व 610 रुपए बनी और उन्होंने इस मजदूरी को बकायदा 25 जनवरी 2011 व 19 जून 2011 को निकाल ली है। इसी तरह रामचरण पटेल का स्वर्गवास 6 जनवरी 2010 को हो चुका है। मस्टर रोल 241066 व 260208 के तहत उन्होंने मनरेगा में काम किया जिनकी मजदूरी क्रमश: 540 व 488 रुपए बनी और श्री पटेल ने निधन के वाबजूद 10 जुलाई 2010 को व 25 मार्च 2011 को उक्त राशि निकाल ली गई।
 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कितने मरे हुए लोगों ने किया काम -     
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: