फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया नया सोशल एप ''पिंग'', खरीदारी के दौरान मित्रों से कर सकेंगे चैट

ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने मोबाइल एप पर एक नया सोशल एप ''पिंग'' लांच कर दिया है।;

Update:2015-08-26 00:00 IST
फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किया नया सोशल एप पिंग, खरीदारी के दौरान मित्रों से कर सकेंगे चैट
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपने मोबाइल एप पर एक नया सोशल एप 'पिंग' लॉन्च कर दिया है। यह एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जो उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन खरीदारी में मदद करेगी।
 
ये भी पढ़ें- न्यूयॉर्क: सैमसंग ने लॉन्च किए दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन
 
'पिंग' का उपयोग कर फ्लिपकार्ट के उपभोक्ता खरीदारी के दौरान अपने मित्रों से चैट भी कर सकेंगे और खरीदारी से जुड़े अपने अनुभव, तस्वीरें और अहसास साझा कर सकेंगे। फ्लिपकार्ट के इस समय पांच करोड़ मोबाइल उपयोगकर्ता हैं। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह मोबाइल डिवाइस के लिए उत्पादों के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
 
ये भी पढ़ें- XIAOMI की धमाकेदार पेशकश, एक साथ उतारे MIUI7 और REDMI NOTE2 स्मार्टफोन
 
लेकिन उसने केवल एप के जरिए सेवा शुरू करने के बारे में कोई समय सीमा तय नहीं की है यानी फिलहाल वह वेबसाइट जैसे अन्य माध्यमों के जरिए भी उपलब्ध रहेगी। बेंगलुरु की इस कंपनी के मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनीत सोनी ने यह जानकारी दी। कंपनी के मोबाइल एप पर लगभग पांच करोड़ मासिक सक्रिय उपभोक्ता हैं। सोनी ने कहा कि हम मोबाइल पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वहां बड़ा बाजार है, देश में 90 करोड़ मोबाइल हैं, हालांकि अन्य फोरमेट को बंद करने की कोई योजना नहीं है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: