गर्मी से परेशान शीर्ष 10 खिलाड़ियों ने छोड़ा कोर्ट, दूसरे दौर में फेडरर और हालेप

दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने अर्जेंटीना के 34वें नंबर के खिलाड़ी लियोनाडरे मायेर को 6-1, 6-2, 6-2 से हराया।;

Update:2015-09-03 00:00 IST
गर्मी से परेशान शीर्ष 10 खिलाड़ियों ने छोड़ा कोर्ट, दूसरे दौर में फेडरर और हालेप
  • whatsapp icon

न्यूयार्क. पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर और 2012 के विजेता एंडी र्मे अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंच गए जबकि भीषण गर्मी के कारण रिकार्ड दस खिलाड़ियों ने पहले दौर में कोर्ट छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें : कैलेंडर स्लैम और इतिहास रचने पर सेरेना की नजरें 

दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने अर्जेंटीना के 34वें नंबर के खिलाड़ी लियोनाडरे मायेर को 6-1, 6-2, 6-2 से हराया। पिछले 45 साल में अमेरिकी ओपन में सबसे उम्रदराज चैम्पियन बनने की कोशिश में जुटे 34 बरस के फेडरर ने 12 ऐस और 29 विनर लगाए। अब उनका सामना बेल्जियम के स्टीव डार्सिस से होगा जिसे साइप्रस के मार्कोस बगदातिस के रिटायर्ड हर्ट होने से अगले दौर में प्रवेश मिला। तीसरी वरीयता प्राप्त र्मे ने आस्ट्रेलिया के निक किर्गीयोस को 7-5, 6-3, 4-6, 6-1 से हराया। अब उनका सामना फ्रांस के एड्रियन मनारिनो से होगा।
 
गर्मी से खिलाड़ियों ने छोड़ा कोर्ट 
किर्गीयोस के डेविस कप साथी तनासी कोकिनाकिस भी फ्रांस के 12वीं वरीयता प्राप्त रिचर्ड गास्केत के खिलाफ पांचवें सेट में रिटायर होने पर मजबूर हो गए। वह 4-6, 6-1, 4-6, 6-3, 2-0 से हार गए। कजाखस्तान के अलेक्जेंडर नेउोवियेसोव ने भी आस्ट्रेलिया के लेटन हेविट के खिलाफ कोर्ट छोड़ दिया। उस समय वह 0-6, 6-7, 0-1 से पीछे थे। हेविट का सामना अब हमवतन बर्नार्ड टोमिच से होगा जिसने बोस्निया के दामिर डी को 5-7, 7-6, 6-4, 6-3 से हराया।
 
ये भी पढ़ें : राष्ट्रपति ने सानिया मिर्जा को दिया "खेल रत्न" अवार्ड, अन्य को मिला अर्जुन पुरस्कार
 
महिलाओं के ड्रा में छठी वरीयता प्राप्त लूसी सफारोवा उक्रेन की लेसिया सुरेंको से 4-6, 1-6 से हारकर बाहर हो गई। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी सिमोना हालेप को भी दूसरे दौर में जगह मिल गई जब उनकी कीवी प्रतिद्वंद्वी मारिना एराकोविच घुटने की चोट के कारण बाहर हो गई। उस समय हालेप 6-2, 3-0 से आगे थी।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, वावरिंका भी आगे बढ़े- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर -

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: