एप्‍पल ios8 में नया कुछ भी नहीं, एंड्रॉयड और गूगल से की चोरी

एप्‍पल ने एंड्रॉयड और गूगल से जमकर चोरी की है।;

Update:2014-06-04 00:00 IST
एप्‍पल ios8 में नया कुछ भी नहीं, एंड्रॉयड और गूगल से की चोरी
  • whatsapp icon
नई दि‍ल्‍ली. एप्‍पल के नए ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम 8 का जमकर मजाक उड़ रहा है। दरअसल एप्‍पल ने नए ओएस के लि‍ए कई फीचर्स दूसरे ओएस से कॉपी कि‍ए हैं। व्‍हाट्स ऐप के सीईओ और संस्थापक जॉन कौम ने एप्पल का मजाक उड़ाया और कहा कि अमेरिकी टेक्नोल़ॉजी कंपनी ने उनके चैट ऐप से फीचर उधार ले लिए हैं। कौम ने यह बात एक ट्वीट के जरिये सार्वजनिक की। एप्पल ने सोमवार को ही आईफोन के लिए आईमेसेज ऐप जारी किया था। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक कौम ने ट्वीट किया, 'यह देखकर खुशी हुई कि एप्‍पल ने व्‍हाट्सऐप से कई फीचर आईओएस-8 के आईमेसेज में 'उधार' लिए हैं।' इस ट्वीट के बाद कौम के फॉलोअर्स ने इस पर सहमति जताई। एक घंटे में यह 1,000 बार रीट्वीट किया गया। आईफोन के लिए नए आईमेसेज में यूजर को ऑडियो फाइल्स भेजने, लोकेशन शेयर करने या ग्रुप चैट करने की सुविधा मिलेगी। जहां आईमेसेज सिर्फ एप्‍पल के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है जबकि व्‍हाट्सऐप सभी तरह के फोन यूजर के लिए है। यह ब्लैकबेरी-10 यूजर के लिए भी उपलब्ध है।
 
वेबसाइट का कहना है कि ऐसा वाकई लगता है कि व्‍हाट्स ऐप या लाइन अथवा वीचैट के कई फीचर एप्‍पल ने कॉपी कर डाले हैं।लेकिन एप्‍पल कई बार ऐसा कर चुकी है और उसने प्रचलित ऐप की कॉपी करके अपने य़ूजर्स को दे दी। पिछले साल उसने आईओएस-7 जारी किया था और एक फीचर फोटो ऐप में डाला था। वह फीचर पहले से फोटोवर्क्स में था।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, वो 8 फीचर्स जो एप्‍पल ने चोरी कि‍ए हैं-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: