फेसबुक ने दिए नए फीचर्स, फालतू पोस्ट पर अब लगाएं लगाम
फेसबुक ने ऐसी समस्या को दूर करने के लिए यूर्जस को अब न्यूज फीड को कंट्रोल करने के लिए नए फीचर्स दिए हैं।;

नई दिल्ली. क्या कभी आपको इस बात से झुंझलाहट हुई है कि कुछ लोग फेसबुक पर लगातार कुछ ना कुछ फालतू पोस्ट कर रहे हैं। दोस्त हैं इसलिए अनफ्रेंड भी नहीं कर सकते हैं और लगातार आने वाली उनकी न्यूज फीड को बर्दाशत भी नहीं किया जा सकता है।
फेसबुक ने ऐसी समस्या को दूर करने के लिए यूर्जस को अब न्यूज फीड को कंट्रोल करने के लिए नए फीचर्स दिए हैं। पहले भी इस तरह का फीचर यूर्जस के पास नहीं था, अब न्यूज फीड पर ज्यादा कंट्रोल के फीचर्स दिए हैं।
फेसबुक मुताबिक यूर्जस अब किसी दोस्त, पेज और ग्रुप की न्यूज फीड की सेटिंग को बदल सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी फ्रेंड या पेज को अनफॉलो करने की भी जरूरत नहीं है।
यहां आपको किसी भी पोस्ट के दाएं ओर एक ऑप्शन देगा जो पहले भी आप देखते आए हैं। यहां क्लिक करने पर 'i dont want to see this' का विकल्प खुलकर सामने आएगा। इस पर क्लिक करने पर आपको नए फीचर्स में एक 'see less'का ऑप्शन मिलेगा।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, बिना अनफॉलो किए न्यूज फीड पर लगाम भी लगा सकते हैं -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App