फेसबुक ला रहा है पर्सनल असिस्टेंट फीचर M, कराएगा रिजर्वेशन और अपॉइंटमेंट भी बुक

M फेसबुक मैसेंजर का पर्सनल असिस्टेंट फीचर होगा जो आपके बताए हुए काम करेगा।;

Update:2015-08-28 00:00 IST
फेसबुक ला रहा है पर्सनल असिस्टेंट फीचर M, कराएगा रिजर्वेशन और अपॉइंटमेंट भी बुक
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. फेसबुक मैसेजिंग और प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट डेविड मार्कस ने अपने मेसेंजर एप के वर्चुएल असिस्टेंट  की टेस्टिंग शुरू कर दी है। फेसबुक मैसेंजर की एक नई सर्विस का ऐलान किया जिसका नाम M होगा।
 
प्रेसिडेंट डेविड मार्कस का कहना है कि एक दिन में करीब एक बिलियन यूर्जस फेसबुक का इस्तेमाल करते है। हमने अपना लम्बा सफर तय कर लिया है। इसकी मुझे बहुत खुशी है।  ये एक सारे संसार को जोड़ने की शुरूआत है। मुझे अपने समुदाय पर गर्व है। मुझे इस समुदाय का हिस्सा बनाने और इस सफरलता को हासिल कराने के लिए बहुत- बहुत धन्यवाद। 
 
ये भी पढ़ें- ये हैं 5 बेहतरीन स्मार्टफोन, जिनकी कीमत है 7000 से भी कम
 
M फेसबुक मैसेंजर का पर्सनल असिस्टेंट फीचर होगा जो आपके बताए हुए काम करेगा। मार्कस के मुताबिक फेसबुक का यह नया फीचर आपके लिए सामान खरीदेगा, किसी को गिफ्ट देगा और साथ ही आपके रिजर्वेशन और अपॉइंटमेंट भी बुक कराएगा।फेसबुक का M आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर बना एक पर्सनल असिस्टेंट फीचर है जो कमोबेश माइक्रोसॉफ्ट के कोर्टाना और एपल के सीरी जैसे ही काम करता है।
 
 
फेसबुक मैसेंजर के फीचर M से आप यह भी पूछ सकते हैं कि अपने दोस्तों को क्या बर्थडे गिफ्ट दें, या फिर आपको कोई रेस्त्रां ढूंढना या फिर रिजर्वेशन और अपॉइंटमेंट बुक कराना है तो यह भी आप M से पूछ सकते हैं। फेसबुक मैसेंजर के नए फीचर M से कुछ भी पूछने के लिए आपको M के लिए बने कमांड्स मैसेंजर में लिखना होगा। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: