अनवांटेड कॉल की पहचान जानने के लिए फेसबुक लाया है ''हैलो ऐप''

फेसबुक ने नया कॉलर आइडी-टाइप ऐप फेसबुक के लिए लांच किया है, जो फेसबुक से डाटा का इस्तेमाल करके यह बताता है कि कौन कॉल कर रहा है।;

Update:2015-05-07 00:00 IST
अनवांटेड कॉल की पहचान जानने के लिए फेसबुक लाया है हैलो ऐप
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. आपने भी यह परेशानी बहुत बार महसूस की होगी कि कई बार अनजान नंबरों से फोन आते हैं या फिर कोई बार-बार अनजान नंबरों से फोन करके परेशान करता है। लाख जतन कर लें पर आप पहचान नहीं पाते कि आखिर कौन है जो आपको परेशान कर रहा है, लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं क्योंकि इसका हल है ‘हैलो ऐप’। फटाफट यह ऐप डाउनलोड कीजिए और भी देखिए कमाल।

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने वांग जिआनलिन, जानिए कहां तक फैला है कारोबार 
 
नई दुनिया वेब पोर्टल से मिली जानकारी अनुसार फेसबुक ने नया कॉलर आइडी-टाइप ऐप एंड्रायड यूजर्स के लिए लांच किया है, जो फेसबुक से डाटा का इस्तेमाल करके यह बताता है कि कौन कॉल कर रहा है और अनवांटेड कॉल्स को ब्लॉक करने में मदद करता है। हैलो नामक यह ऐप फेसबुक प्रोफाइल से इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के फोन नंबर्स मैच करता है, यह बताने के लिए कि आपसे कौन बात कर रहा है।
 
'SAI' की चार एथलीटों ने किया सुइसाइड अटेम्पट, सीनियर कर रहे थे प्रताड़ित
 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सामान्यतौर पर ब्लॉक्ड नबंर्स से आने वाली कॉल्स को यह ऐप ब्लॉक करता है और बिजनेस खोजने में भी मदद करता है। यह फीचर केवल तभी काम करता है यदि कॉलर ने अपना नंबर फेसबुक के साथ शेयर किया हो। उदाहरण के लिए, यदि आपने अपना नंबर पब्लिकली शेयर किया है, जिन लोगों ने हैलो को डाउनलोड किया है, वह जान जाएंगे कि आप फोन कर रहे है, फिर चाहे आप उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में न भी हो।
 
एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने वांग जिआनलिन, जानिए कहां तक फैला है कारोबार  
 
हाल ही में, फेसबुक ने हैलो को पब्लिकली टेस्टिंग के लिए यूएस, ब्राजिल और नाइजीरिया में शुरु किया है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। एकबार जब आप इसे डाउनलोड कर लेते हैं, तब आपको फेसबुक से साइन-इन करना होता है और इसे परमिशन देनी होती है कि यह आपके कॉन्टेक्ट्स को फेसबुक के साथ सिंक कर लें और कॉल्स के साथ इंटरेक्ट कर सकें।
 
'TIME'मैग्जीन को PM मोदी ने दिया हिन्दी में इंटरव्यू, बोले- 'सबका साथ सबका विकास'
 
जब यूजर को एक कॉल मिलती है, फेसबुक मैसेंजर टीम द्वारा बिल्ट यह ऐप आपको जानकारी दिखाता है कि कौन कॉल कर रहा है, फिर चाहे वो नंबर यूजर के फोन में सेव नहीं भी हो। हैलो आपको खास नबंर्स को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है, जिसका मतलब है कि वे सीधे वॉयस मेल पर चले जाएंगे। कोई भी इस ऐप का प्रयोग फेसबुक पर लोगों को खोजने और बिजनेस के लिए कर सकता है और सिर्फ एक टैप के साथ उन्हें कॉल कर सकता है। ऐप वाइ-फाइ पर फ्री कॉलिंग के इस्तेमाल को प्रमोट भी करता है।
 
हिंद महासागर में खुदाई के लिए आतुर है चीन, पहले ही कर चुका है पनडुब्बी से मुआयना
 
परमिशन के साथ हैलो ऐप आपकी एड्रेस बुक में शामिल कॉन्टेक्ट्स की प्रोफाइल पिक्चर और अन्य जानकारियां एड कर लेता है। इसे आप अपनी फोन बुक के एन्हांस वर्जन की तरह भी समझ सकते है, जो दोस्तों और अन्यों के बारे में एक्स्ट्रा इन्फॉर्मेशन देता है। हैलो ऐप दिखने और काम करने में एकदम कॉलर आईडी ऐप ट्रूकॉलर की तरह है। 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: