FACEBOOK यूजर्स न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है आपका अकाउंट हैक

निजी जानकारियों से आपके बैंक अकाउंट को भी खतरा हो सकता है।;

Update:2015-05-23 00:00 IST
FACEBOOK यूजर्स न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है आपका अकाउंट हैक
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. सोशल नेटवर्किंग साइट्‍स का प्रयोग करना जितना आसान है, उतना ही खतरनाक भी। अगर आप भी फेसबुक के शौ‍कीन है तो आपके लिए यह महत्वपूर्ण खबर है। फेसबुक अकाउंट को हैक कर ‍आपकी निजता पर सेंध लगाई जा रही है। 
 
ये भी पढ़े. अजब-गजबः हाथी ने खींची SELFIE, सेल्फी-एल्फी के नाम से सोशल साइट पर चला ट्रेंड
 
इतना ही नहीं, निजी जानकारियों से आपके बैंक अकाउंट को भी खतरा हो सकता है। हाल ही में हिमाचल पुलिस ने ऐसे ही हैकरों को पकड़ा है। उन्होंने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। ये हैकर फेसबुक अकाउंट को हैक कर उन्हें अपने जाल में फंसा लेते थे। इन्होंने अकाउंट हैक करने के नए तरीके का खुलासा किया है।
 
ये भी पढ़े. LG बनाने जा रही है दुनिया का सबसे पतला टीवी, मैगनेट से चिपकाए दीवार पर
 
पुलिस को हैकर्स ने बताया कि ये सबसे पहले फेसबुक से मिलता जुलता एक पेज तैयार करते थे। फिर इसका यूआरएल तैयार होता । इसके बाद फेसबुक यूजर्स को जाल में फंसाया जाता है। ये एक ऐसा पेज होता है जिसे खोलने पर यूजर्स से लॉग इन करने के लिए आईडी और पासवर्ड मांगा जाता है। यानी ये फेसबुक लॉगइन करने वाले पेज से मिलता-जुलता रहता।
 
हैकर इस यूआरएल लिंक को किसी भी यूजर को भेज देता था। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद यूजर के सामने एक पेज खुलता है जिसमें आईडी व पासवर्ड मांगा जाता है। हैकिंग के बाद दोस्तों से पैसे ट्रांसफर करवाने, रिचार्ज करवाने जैसे कामों को किया जाता है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, कैसे रखें अपना अकाउंट सुरक्षित-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: