फेसबुक का नया ऑप्‍शन, अनफ्रेंड किए बिना करें फ्रेंड को इग्‍नोर

फेसबुक ने यूजर्स के लि‍ए नया प्राइवेसी ऑप्‍शन ऐड कि‍या है।;

Update:2013-12-04 15:15 IST
फेसबुक का नया ऑप्‍शन, अनफ्रेंड किए बिना करें फ्रेंड को इग्‍नोर
  • whatsapp icon
नई दि‍ल्‍ली। फेसबुक ने यूजर्स के लिए एक और फीचर ऐड किया है। प्राइवेसी आॉप्शन के तहत हाइड ऑल के ऑप्‍शन की जगह अनफॉलो ऑप्शन दिया गया है। अनफॉलो ऑप्शन आप अनचाहे फ्रेंड्स के स्टेटस और मैसेज नोटिफिकेशन को पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते है। पहले हाइड ऑल के तहत यूजर अपने फ्रेंड के कंटेंट को हाइड करते थे।
 
इस नए ऑप्‍शन में यूजर किसी फ्रेंड को लिस्‍ट से बाहर किए बिना उसकी हर पोस्‍ट को अपनी टाइमलाइन से बाहर कर सकते हैं। इससे, उस फ्रेंड की कोई भी पोस्‍ट की नोटिफिकेशन आपके अकाउंट में शो नहीं नहीं होगी। इस बारे में फेसबुक ने सभी यूजर्स को ईमेल करके बताया है। 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: