मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, क्या थी साजिश!
चेकिंग के दौरान कार में से बोरे में भरा विस्फोटक मिला।;

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के एनएच टू हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने अमोनियम नाइट्रेट से भरी तीन बोरियां बरामद की हैं।
वाराणसी के लंका इलाके से पुलिस ने एक गाड़ी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक नियमित चेकिंग के दौरान एक कार को रोका। इसके बाद कार में सवार तीन लोग गाड़ी छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसे तीन बोरों में विस्फोटक मिला। पुलिस की जांच जारी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में भी लगी हुई है। सूत्रों के मुताबिक कार इलाहाबाद से आ रही थी। टोल गेट पर चेकिंग के दौरान कार में से बोरे में भरा विस्फोटक मिला।
चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि दोपहर बाद पशु तस्करी वाले वाहनों की तलाशी हो रही थी। इसी दौरान सफेद रंग की मारूति 800 कार आती दिखाई दी। सिंह ने बताया कि एनएच टू टोल प्लाजा के पास मारूति को रोक कर उसमें सवार दो युवक भागने लगे तो पुलिस ने उन्हें दौड़ाया, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने बताया कि बरामद मारूति 800 कार से पचास किलोग्राम वाली तीन बोरियां बरामद की गई हैं, जिसमें अमोनियम नाइट्रेट मिला है। इतने विस्फोटक से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
इस विस्फोटक की इतनी भारी मात्रा में बरामदगी ने पुलिस को इसलिए भी परेशानी में डाल दिया है, क्योंकि 23 नवंबर 2007 में कचहरी में हुए सीरियल ब्लास्ट में इसी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस जिले में लोकसभा चुनावों के खत्म होने के बाद भी हाई अलर्ट को बनाए हुए है और अतीत के अनुभवों के आधार पर पुलिस बल द्वारा शहर में बनाए चेक पोस्टों पर नियमित तौर पर वाहनों की जांच की जा रही है। सिटी एसपी ने इस बात को स्वीकार किया कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा दिए गए ताजा इनपुट्स से शहर में सर्तकता बढ़ा दी गई और इसका नतीजा विस्फोटक की बरामदगी के रूप में सामने आया है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पुलिस की परेशान क्यों बढ़ गई है -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App