रोहित शेट्टी ने काटा अजय देवगन का पत्ता, रणवीर को दी ये फिल्म

रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह पहली बार एक साथ काम करेंगे।;

Update:2017-10-15 16:45 IST
रोहित शेट्टी ने काटा अजय देवगन का पत्ता, रणवीर को दी ये फिल्म
  • whatsapp icon

फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी ने कहा है कि वह अगले साल के मध्य से पूरी तरह एक्शन-ड्रामा पर बन रही फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे। इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

यह पहली बार है जब निर्देशक-अभिनेता की यह जोड़ी साथ काम करते दिखेगी। रोहित का कहना है कि रणवीर उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

रोहित ने कहा कि मैं अगले साल मई या जून में फिल्म पर काम शुरू करुंगा। यह पूरी तरह एक एक्शन फिल्म है। यह ऐसा क्षेत्र है जिस पर रणवीर ने अब तक काम नहीं किया है और वह इस पर मेरे साथ काम करना चाहते हैं। 

रोहित ने आगे कहा कि लोगों को भी यह पसंद आएगा। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस क्षेत्र (एक्शन) में प्रस्तुत करना मुश्किल होगा। 'सिंघम' के निर्देशक ने कहा कि उनकी टीम फिलहाल स्क्रिप्ट के अंतिम प्रारूप पर काम कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: