VIDEO: सेंसर बोर्ड ने ''फुल्लू'' को दिया ''ए'' सर्टिफिकेट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ये फिल्म टीन एज लोगों के लिए बनाई गई है।;

Update:2017-06-15 12:26 IST
VIDEO: सेंसर बोर्ड ने फुल्लू को दिया ए सर्टिफिकेट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
  • whatsapp icon

इसी हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म 'फुल्लू' को सेंसर बोर्ड ने 'एडल्ट' सर्टिफिकेट दे दिया है। सेंसर बोर्ड इस साल अपने अड़ियल रवैए को लेकर चर्चा में रहा था। 'फुल्लू' की स्पेशल स्क्रनिंग के दौरान दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस फिल्म को देखा। जिसके बाद उन्होंने बयान दिया।

उन्होंने कहा कि ये फिल्म टीन एज लोगों के लिए बनाई गई है। लेकिन सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट दिए जाने से जिस वर्ग के लिए ये फिल्म बनाई गई है वही इसे नहीं देख पाएंगे।

Full View

फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सक्सेना ने मीडिया को बताया कि हमारी इस फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव पर आधारित है, जहां महिलाएं आज भी पीरियड्स के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करती हैं। बस यही चीज सेंसर बोर्ड के मेंबर्स को खटक गई और उन्होंने फिल्म को 'अडल्ट' सर्टिफिकेट दे दिया। ए सर्टिफिकेट दिए जाने से अभिषेक काफी नाराज हैं।

उनका कहना है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' भी इसी मुद्दे को ध्यान में रखकर बनाई गई है। लेकिन उनकी फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा क्योंकि वो अक्षय कुमार की फिल्म है। कई लोगों का ये भी कहना है कि जिस फिल्म को टेक्स फ्री होना चाहिए, उसे 'ए' सर्टिफिकेट दिया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: