लॉस एंजिल्‍स की आग में धधका HOLLYWOOD: पेरिस हिल्टन, जेम्स वुड्स समेत A-लिस्ट स्टार्स के बंगले जलकर खाक; Video

Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी भीषण आग भयावह रूप ले चुकी है। ये आग रिहायशी इलाकों में आ फैली है जिसमें हॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के घर जलकर खाक हो गए।

Updated On 2025-01-09 18:18:00 IST
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में भीषण आग लगने से कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जल गए।

Los Angeles Wildfire: अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में भीषण आग लग गई जो तेजी से कई इलाकों में फैल रही है। जंगलों में लगी इस का प्रकोप अब कई रिहायशी इलाकों में भी आ चुका है। 1,500 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। अब तक 5 लोगों की मौत कीखबर सामने आई है वहीं 1 लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर दूसरी जगहों पर पलायन करना पड़ा है। भयानक तरीके से फैली इस आग के कई वीडियो और तस्वीरें ऑनलाइन सामने आए हैं।

तो वहीं लॉस एंजिल्स में स्थित हॉलीवुड हिल्स तक ये आग तेजी से फैल गई है। बुधवार को इस इलाके में आग की चपेट में कई रिहायशी बंगले ऑफिस और घर जलकर खाक हो गए। इस जगह पर कई बिजनेसमैन और हॉलीवुड के ए-लिस्टर स्टार्स के घर भी मौजूद हैं जो जलर पूरी तरह से राख हो गए। कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर इस भयावह दृश्य को शेयर किया है।

हॉलीवुड सेलेब्स के घर जले
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजेलिस के सबसे आइकॉनिक स्पॉट्स में से एक हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम और पैलिसेडेस में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले है जो जल चुके हैं। यहां रहने वाले सेलेब्स में पेरिस हिल्टन, अन्ना फारिस, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, एश्टन कुचर, जेम्स वुड्स जैसे ए-लिस्टर स्टार्स के घर आग की चपेट में आने से राख हो गए। 

अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- घर में बैठकर टीवी पर लाइव अपने मलीबू में स्थित बंगले को जलता देख बहुत दुख हो रहा है। इस घर को हमने महनत से तैयार किया था जिसके साथ कई यादें जुड़ी हैं। 

 

 

Similar News