Divorce: एक्ट्रेस मुमताज का खुलासा; फरदीन खान ने नहीं लिया तलाक, बेटी-दामाद के रिश्ते पर कही बड़ी बात
वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने पुष्टि की है कि उनकी बेटी नताशा माधवानी और दामाद फरदीन खान अब अलग रह रहे हैं, हालांकि दोनों का अभी तलाक नहीं हुआ है। मुमताज ने बेटी-दामाद के रिश्ते पर खुलासा किया है।
फरदीन खान ने मुमताज की बेटी नताशा मधवानी से शादी की थी।
Fardeen Khan Divorce: वेटरन एक्ट्रेस मुमताज और दिवंगत अभिनेता फिरोज खान सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ में भी अहम रिश्ता निभाते हैं। फिरोज खान के बेटे व एक्टर फरदीन खान ने मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से 2005 में शादी की थी। हालांकि लंबे अर्से तक चली इस शादी में अनबन की खबरें आईं और 2023 में फरदीन ने नताशा से सेपरेट होने का फैसला लिया।
अब दिग्गज अदाकारा मुमताज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पुष्टि की है कि उनकी बेटी नताशा माधवानी और अभिनेता फरदीन खान अब एक साथ नहीं रहते। हालांकि दोनों ने अभी तक तलाक नहीं लिया है। मुमताज़ ने यह भी साफ किया कि वह नहीं चाहतीं कि उनकी बेटी और दामाद अलग हों।
मुमताज का खुलासा– 'अभी तलाक नहीं हुआ है'
एक इंटरव्यू में मुमताज ने कहा, “लोग कह रहे हैं कि वे (फरदीन-नताशा) अलग हो रहे हैं, लेकिन अभी तक तलाक नहीं हुआ है। मैं फरदीन को बहुत प्यार करती हूं, वो मेरी आंखों के सामने बड़ा हुआ है। वो दोनों अब भी पति-पत्नी हैं। ऐसा कुछ नहीं हुआ जो बहुत गंभीर हो। शायद अब वे एक-दूसरे के साथ नहीं निभा पा रहे हों। हर शादी में उतार-चढ़ाव आते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “वे दोनों बड़े हो गए हैं, मेरी बात शायद अब नहीं मानेंगे। कभी-कभी लोग एक-दूसरे से मेल नहीं खाते।”
बच्चों की खातिर नहीं चाहतीं तलाक
मुमताज़ ने यह भी कहा कि वो इस रिश्ते का अंत नहीं देखना चाहतीं। उन्होंने कहा “तकरार तो होती रहती है। लेकिन तलाक नहीं होना चाहिए क्योंकि उनके बच्चे हैं। मैंने देखा है कि फरदीन एक अच्छा पिता है। वो अपने शूटिंग शेड्यूल को बच्चों के हिसाब से एडजस्ट करता है। आज भी वो मेरी इज़्ज़त करता है।”
फरदीन-नताशा की शादी
फरदीन खान और नताशा माधवानी की शादी दिसंबर 2005 में हुई थी। नताशा, अभिनेत्री मुमताज़ और उद्योगपति मयूर माधवानी की बेटी हैं। फरदीन और नताशा के दो बच्चे हैं– बेटी डायनी इसाबेला खान और बेटा अजारियस फरदीन खान।
कुछ साल पहले तलाक की अटकलों के बीच, फरदीन ने स्वीकार किया था कि वह अपने बच्चों के रोजमर्रा के जीवन से दूर रहना मिस करते हैं। उन्होंने कहा था कि जब भी उनके बच्चे मुंबई आते हैं, तो वे अपनी सारी शूटिंग रोक कर सिर्फ उनके साथ वक्त बिताते हैं।
फरदीन का कमबैक
फरदीन खान ने लंबे ब्रेक के बाद संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी से कमबैक किया। इसके बाद वह हाल ही में रिलीज़ हुई 'हाउसफुल 5' में भी नजर आए, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, संजय दत्त, नाना पाटेकर और अन्य सितारे शामिल थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और दुनियाभर में ₹300 करोड़ की कमाई की।