सांसद कंगना रनौत को कितनी मिलती है सैलेरी?: राजनीति में आकर हुईं परेशान? जानिए क्या कहा
बॉलीवुड अभिनेत्री और कंगना रनौत ने हाल ही में अपना राजनीतिक एक्सपीरियंस शेयर किया। साथ ही बतौर सांसद उनकी जिम्मेदारियों पर बात की।
सांसद कंगना रानौत हाल ही में अपना राजनीतिक एक्सपीरियंस शेयर किया
Kangana Ranaut Salary: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत राजनीति में आने के बाद से ही सामाजिक कार्यों में व्यस्त दिखाई देती हैं। बीजेपी सांसद बनने के बाद उन्होंने हाल ही में राजनीति के अपने अनुभव को लेकर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुलकर कहा कि पॉलिटिक्स उनके करियर में बहुत डिमांड्स लेकर आया है।
टाइम्स नाउ के साथ इंटरव्यू में कंगना ने कहा- "आप एक सांसद के तौर पर जो वेतन पाते हैं वह लगभग 50 से 60 हजार रुपये है। लेकिन आपकी जिम्मेदारियां इतनी बड़ी होती हैं कि आपको अपनी संसदीय सीट पर प्रतिनिधित्व करना पड़ता है, जिसमें कई सहायक अधिकारी और वाहन शामिल होते हैं, जिनकी दूरी कई सौ किलोमीटर होती है। इसके लिए लाखों रुपये खर्च हो जाते हैं। इसलिए राजनीति के साथ कोई और नौकरी जरूरी होती है।”
कंगना ने यह भी कहा कि उनसे पहले कई कलाकार और सांसद जिन्होंने राजनीति में कदम रखा, उन्होंने अपनी पुरानी प्रोफेशन को भी जारी रखा। उन्होंने कहा, “जैसे जावेद अख्तर जी, जो अपने काम को जारी रखते हुए राजनीति करते हैं। कई सांसद बिजनेस करते हैं या वकील के रूप में काम करते हैं।"
कंगना के लिए राजनीति का अनुभव ‘आसान नहीं’
अपने राजनीतिक सफर के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि वे अभी भी राजनीति के कामकाज को समझ रही हैं। उन्होंने इसे सामाजिक सेवा से जोड़कर बताया कि यह उनका सामान्य अनुभव नहीं रहा। एक यूट्यूब पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याएं अक्सर पंचायत स्तर की होती हैं, जैसे टूटे हुए नाले और खराब सड़कें। वे कहती हैं, “लोग मेरे पास आते हैं और शिकायत करते हैं कि ‘आप सांसद हैं, आपके पास पैसा है, आप अपने पैसे से काम कराओ।’