Meena Kumari Biopic: मीना कुमारी की बायोपिक कर सकती हैं कियारा आडवाणी, प्रेग्नेंसी के बाद हो सकता है कमबैक
बॉलीवुड की ट्रेजेडी क्वीन मीना कुमारी की बायोपिक को लेकर नई खबर सामने आई है। अभिनेत्री कियारा आडवाणी को इस फिल्म का ऑफर मिला है और वो मेकर्स के साथ संपर्क में हैं।
मीना कुमारी की बायोपिक में कियारा आडवाणी नजर आ सकती हैं।
Meena Kumari Biopic: भारतीय सिनेमा की मशहूर अदाकार मीना कुमारी की जिंदगी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं है। ट्रेजेडी क्वीन के नाम से लोगों के दिलों में बसीं मीना कुमारी अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी कहानी को जीवंत करने के लिए फिल्म गलियारों में बायोपिक बनाने की होड़ मची हुई है। अगर बायोपिक बनी तो इस फिल्म में मीना कुमारी कौन बनेगा? ये सवाल सबके मन में हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी का नाम सामने आ रहा है।
बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कीयारा आडवाणी को मीना कुमारी की बायोपिक में मुख्य भूमिका के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि पहले इस भूमिका के लिए कृति सैनन का नाम सामने आ रहा था, लेकिन अब सूत्रों की मानें तो कीयारा को स्क्रिप्ट सुनाई गई है और उन्होंने इसे बेहद पसंद भी किया है।
मीना कुमारी बायोपिक
मीना कुमारी की बायोपिक बनाने के लिए सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने सरेगामा और कमाल अमरोही परिवार के सहयोग से राइट्स हासिल किए हैं। कमाल अमरोही, जो कि मीना कुमारी के पति थे, उनके परिवार की ओर से इस आधिकारिक बायोपिक का निर्माण किया जा रहा है, जिससे फिल्म को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
अगर कीयारा इस फिल्म को साइन करती हैं, तो यह उनकी प्रेग्नेंसी के बाद पहली फिल्म होगी। कीयारा ने फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं। उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा भी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं।
कौन थीं मीना कुमारी?
मीना कुमारी, जिनका असली नाम महजबीं बानो था, हिंदी सिनेमा की सबसे सफल और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। उन्हें ‘ट्रैजेडी क्वीन’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि उन्होंने ज्यादातर दुखभरे और भावुक किरदार निभाए। उन्होंने बाजीराव बावरा, परिणीता, साहिब बीबी और गुलाम, काजल और पाकीजा जैसी हिट फिल्मों में काम किया। 38 वर्ष की उम्र में उनकी मौत हो गई, लेकिन उन्होंने चार बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार जीता।