War 2: ऋतिक रोशन ने 'वॉर 2' पर दी बड़ी हिंट; जूनियर NTR के बर्थडे पर फैंस को मिलेगा खास तोहफा!

फैंस को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 का इतजार है। इसको लेकर अब ऋतिक ने बड़ी अपडेट दी है।

Updated On 2025-05-16 13:30:00 IST

'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर नजर आएंगे।

War 2 Release: यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर हाई ऑक्टेन एक्शन-ड्रामा लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं जिसकी शूटिंग अंतिम चरण पर है। 14 अगस्त को ये फिल्म रिलीज होने वाली है। इससे पहले इसके ट्रेलर और टीजर को लेकर कई अटकलें लग रही हैं। इसी बीच ऋतिक रोशन ने अपने फैंस को 'वॉर 2' के बारे में हिंट देते हुए बड़ी अपडेट दी है।

ऋतिक रोशन ने दी हिंट
20 मई को जूनियर एनटीआर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं। इसी बीच ऋतिक रोशन ने हिंट करते हुए सोशल मीडिया पर वॉर 2 के बारे में कुछ लिखा है, जिससे कयास लग रहे हैं कि जूनियर एनटीआर के बर्थडे पर इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा सकता है।


ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट लिखा- "हे जूनियर एनटीआर, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानिए आपको नहीं पता, तैयार हैं? #वॉर 2।" रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स फिल्म के लिए एक बड़ा प्रमोशन्ल इवेंट चला सकते हैं।

पैन इंडिया रिलीज होगी 'वॉर 2'
बताते चलें, वॉर 2 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है। इस बार फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। एनटीआर विलेन के रोल में होंगे, वहीं ऋतिक एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे। कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हंगी। ये फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News