Engagement: बिग बॉस 10 फेम नितिभा कौल ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, प्रपोजल वीडियो में दिखाया मंगेतर का चेहरा

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर नितिभा कौल ने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। एक बेहद रोमांटिक प्रपोजल वीडियो के साथ उन्होंने पहली बार अपने मंगेतर जग्स बाघ का चेहरा और नाम रिवील किया।

Updated On 2026-01-03 13:35:00 IST

बिग बॉस 10 फेम नितिभा कौल ने सगाई का अनाउंसमेंट किया।

Nitibha Kaul engaged: बिग बॉस 10 से पहचान बनाने वाली नितिभा कौल की ज़िंदगी में नया और बेहद खास चैप्टर जुड़ गया है। टीवी एक्ट्रेस ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली है। खास बात यह रही कि अब तक नितिभा अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें साझा तो करती थीं, लेकिन उनका चेहरा हमेशा छिपा रहता था। अब एक बेहद खूबसूरत और रोमांटिक प्रपोजल वीडियो के जरिए उन्होंने अपने मंगेतर का नाम और चेहरा दोनों फैंस के सामने ला दिया है।

नितिभा ने एक वीडिय शेयर किया जिसमें उनके बॉयफ्रेंड जग्स बाघ सफेद फूलों का गुलदस्ता थामे नजर आ रहे हैं। जैसे ही वह कैमरे की ओर मुड़ते हैं, नितिभा के फैंस पहली बार उन्हें साफ तौर पर देख पाते हैं। वीडियो में जग्स कहते हैं कि उनकी आत्मा हमेशा नितिभा को खोजेगी, उन्हें पाएगी और हर बार उन्हें ही चुनेगी।

प्रपोजल के दौरान जग्स ने दिल छू लेने वाले शब्दों में कहा कि रिश्तों में मुश्किलें आती हैं, लेकिन एक-दूसरे पर भरोसा और साथ की जादूई ताकत ही सब कुछ आसान बना देती है। इसके बाद उन्होंने घुटनों के बल बैठकर नितिभा से सवाल किया, “नितिभा कौल, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” इस सवाल पर नितिभा ने बिना एक पल सोचे ‘हां’ कह दिया और अपने होने वाले जीवनसाथी को किस किया।

इस वीडियो को शेयर करते हुए नितिभा ने लिखा कि यह उनकी ज़िंदगी का सबसे आसान ‘हां’ था।

सेलेब्स और फैंस ने दी बधाइयां

सगाई की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। एक्ट्रेस ईशिता मंगल ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा कि आखिरकार राज़ से पर्दा उठ ही गया। वहीं गौहर खान और किश्वर मर्चेंट समेत कई टीवी सेलेब्स ने इस कपल को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।

फेयरीटेल से कम नहीं था यह पल

इसके बाद नितिभा ने अपने ड्रीमी प्रपोजल की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि यह दिन उनके लिए किसी परीकथा से कम नहीं था। नितिभा ने लिखा कि सालों तक अलग-अलग देशों और टाइम ज़ोन में रहते हुए, देर रात की कॉल्स, एयरपोर्ट पर विदाई और आंसुओं के बावजूद उनका प्यार मजबूत बना रहा। इस एक पल ने हर इंतज़ार को खास बना दिया।

Tags:    

Similar News