CLAT Result-2025: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में MP-हरियाणा के छात्रों का दबदबा, इंदौर के साहिल-अदिति ने भी किया टॉप

CLAT 2025 Result: क्लैट-2025 में हरियाणा-मध्य प्रदेश और पीजी में ओडिशा के स्टूडेंट अव्वल रहे। इंदौर 4 छात्रों ने भी टॉप किया है।

Updated On 2024-12-09 10:28:00 IST
SSC जीडी आरक्षक परीक्षा में साल्वर पकड़ाया: 50 हजार लेकर दे रहा था एक्जाम, पहचान छिपाने आधार कार्ड की फोटो बदली।

CLAT Result-2025 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में इंदौर के साहिल राठौर और अदिति अवस्थी ने टॉप किया है। साहिल ने 116 में से 97.75 अंक प्राप्त कर एमपी में दूसरा और ऑल इंडिया लेवल पर 28वीं रैंक हासिल की है। जबकि, इंदौर की अदिति अवस्थी ने  97.5 स्कोर के साथ MP में तीसरी और ऑल इंडिया लेवल पर 32वीं रैंक प्राप्त की है। 

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों का संघ ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी क्लैट-2025 का रिजल्ट रविवार को घोषित किया है। क्लैट यूजी में हरियाणा और मध्यप्रदेश के छात्रों ने सर्वाधिक अंक हासिल किए। क्लैट पीजी में ओडिशा की छात्रा शीर्ष पर है। अभ्यर्थी क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

टॉपर्स ने साझा की रणनीति 
क्लैट यूजी 2025 में शामिल 58 छात्र-छात्राओं ने 99 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इनमें साहिल पिता सतीश राठौर और अदिति पिता संजय अवस्थी शामिल हैं। दोनों ने प्राइवेट स्कूल से इंटर पास किया है। सफलता की रणनीति साझा करते हुए कहा, सिलेबस पर फोकस करके तैयारी की है। टाइम-मैनेजमेंट का खास ख्याल रखा। 

इंदौर के इन छात्रों ने भी मारी बाजी 
क्लैट 2025 में इंदौर का परफॉर्मेंस बेहतर है।  साहिल और आदिति के अलावा यहां की सौम्या पटेल ने ऑल इंडिया रैंक 115, प्रभांशु जाटव 196, महक जाट 197 और संभव मुकाती ने ऑल इंडिया रैंक की 477 वीं रैंक हासिल की है। भोपाल की प्रिया द्विवेदी 124वें और अनिर्बन दत्ता 135वीं रैंक मिली है।

यह भी पढ़ें: CSIR NET 2024 दिसंबर नोटिफिकेशन पर बड़ा अपडेट; इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

3 छात्रों को मिली प्रथम रैंक
क्लैट 2025 में 3 छात्रों को ऑल इंडिया की प्रथम रैंक मिली है। इनमें दो छात्र यूजी और एक छात्र पीजी में टॉपर है। कंसोर्टियम ने टॉपर्स छात्रों के प्रतिशत, स्कोर और राज्यों के नाम साझा किए हैं, लेकिन सूची में नाम शामिल नहीं हैं।

कैसे चेक करें क्लैट 2025 का रिजल्ट 
क्लैट 2025  का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा। ऊपर दाएं कोने पर स्थित 'CLAT 2025' बटन पर क्लिक करने पर नया इंटरफेस खुलेगा। इसमें मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें और फिर परिणाम डाउनलोड कर लें। 

Similar News