MP Board Admit Card 2026: कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
ध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र, अभिभावक और स्कूल शिक्षक अब MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी बोर्ड एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में उपलब्ध कराए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, इसलिए समय रहते एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना जरूरी है।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयों की जानकारी, परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का विवरण दर्ज होगा। छात्रों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि दिखाई दे तो तुरंत स्कूल प्रबंधन या बोर्ड से संपर्क करें।
MP Board Admit Card 2026 डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी काफी आसान रखी गई है। इसके लिए सबसे पहले MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर मौजूद Examination सेक्शन पर क्लिक करने के बाद ‘Main Exam Admit Card 2026’ लिंक को खोलना होगा। इसके बाद रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। छात्र इसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख सकते हैं।
एमपी बोर्ड की ओर से जारी एडमिट कार्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के छात्रों के लिए मान्य होंगे। परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना छात्रों के लिए बेहद जरूरी है ताकि अंतिम समय में किसी प्रकार की परेशानी न हो।