आप के खिलाफ अावाम का आरोप, भाजपा पीछे से दे रही है आवाम को समर्थन : दिग्विजय
सरकार को किसी भी एजेंसी से मामले की जांच कराए जाने की चुनौती दी।;

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने संदेह जताया कि आम आदमी पार्टी से अलग हुए स्वयंसेवियों के समूह के आरोपों के पीछे भाजपा की भूमिका हो सकती है। इस समूह ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने पिछले साल चार फर्जी कंपनियों से कथित रू प से दो करोड़ रुपए लिए थे। दिग्विजय ने एक ट्वीट में कहा, यदि यह आप को शर्मिंदा करने के लिए भाजपा के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ने किया है तो मुझे हैरानी नहीं होगी ।
ये भी पढेंः गाजा का खान यूनिस चिड़ियाघर बना जानवरों की कब्रगाह, भूख प्यास से मर गए दर्जनों जानवर
क्या जेटली चंदा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे? यह उल्लेख करते हुए कि वह केजीवाल के बड़े प्रशंसक नहीं हैं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि हालांकि भाजपा को यह चुनौती देने में केजरीवाल सही हैं कि भाजपा उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे जिन्होंने चेक के जरिए दो करोड़ रूपए दिए थे। समूह आप वालंटियर एक्शन मंच आवाम ने दावा किया कि आप को धन पिछले साल 15 अप्रैल की आधी रात चंदे में दिया गया था।
ये भी पढेंः बेटे का बदला लेने के लिए पिता ने उठाए हथियार, ISIS के 7 आतंकियों को उतारा मौत के घाट
अावाम के करन सिंह और गोपाल गोयल ने आरोप लगाया कि चार फर्जी कंपनियों से 50 -50 लाख रुपए का चंदा आप के खाते में भेजा गया था। आप ने कहा है कि आरोप दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की छवि को खराब करने की साजिश का हिस्सा हैं । इसने सरकार को किसी भी एजेंसी से मामले की जांच कराए जाने की चुनौती दी।
ये भी पढ़ेंः जयंती नटराजन की पीड़ा, 1984 से थी कांग्रेस में
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App