क्‍या आपके सीने का "साइज" भी छोटा बड़ा है, अब टेंशन होगी दूर

सीने का आकार नहीं है एक समान, क्‍या करूं?;

Update:2013-11-21 04:39 IST
क्‍या आपके सीने का "साइज" भी छोटा बड़ा है, अब टेंशन होगी दूर
  • whatsapp icon

सवाल - सीने का आकार नहीं है एक समान, क्‍या करूं?

जवाब - महि‍लाओं की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं जब सीने का आसान शरीर के अनुपात में हो और दोनों का आकार समान हो। लेकि‍न अकसर देखा जाता है कि सीने का आकार दोनों तरफ एक समान नहीं होता। ये कोई खास समस्‍या या बीमारी नहीं है। ये एक सामान्‍य समस्‍या है जो अकसर महि‍लाओं में पाई जाती है। सीने के अलावा शरीर के अन्‍य हि‍स्‍सों में भी दाएं और बाएं तरफ के भाग में अंतर मि‍लता है। इसको समस्‍या बनाकर तनाव बढ़ाने की आवश्‍यकता नहीं है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: