वाइब्रेशन के जरिए यह उपकरण देगा मैसेज, बधिरों के लिए हो सकता है कारगर

वैज्ञानिकों ने बधिर व्यक्तियों के लिए एक नया उपकरण विकसित किया है, जो शब्दों को कंपन में परिवर्तित कर देता है।;

Update:2014-11-25 00:00 IST
वाइब्रेशन के जरिए यह उपकरण देगा मैसेज, बधिरों के लिए हो सकता है कारगर
  • whatsapp icon

वैज्ञानिकों ने बधिर व्यक्तियों के लिए एक नया उपकरण विकसित किया है, जो शब्दों को कंपन में परिवर्तित कर देता है। यह उपकरण बधिर लोगों के लिए संवाद स्थापित करने में बेहद कारगर साबित हो सकता है। वर्सटाइल एक्स्ट्रा सेंसरी ट्रांसड्यूसर नामक इस उपकरण को कपड़ों के ऊपर या नीचे कहीं भी पहना जा सकता है।

यह उपकरण मानव शरीर में एक तरह की संवेदना को दूसरे प्रकार की संवेदना में परिवर्तित करने की प्रक्रिया पर आधारित है। वेबसाइट लाइवसाइंस डॉट कॉम के अनुसार, अमेरिका के बेलर कॉलेज ऑफ मेडिसीन में मस्तिष्क तंत्रिका तंत्र के वैज्ञानिक स्कॉट नोविक ने कहा, आखिरकार हमारे संवेदी अंग हमारे मस्तिष्क को इलेक्ट्रिकल सिग्नल ही भेजते हैं।

उपकरण पर लगा माइक्रोफोन अपने आस-पास की ध्वनियां ग्रहण करता है और उन्हें एंड्रॉयड से संचालित टैबलेट या स्मार्टफोन को भेज देता है। इसके बाद स्मार्टफोन ध्वनियों में छिपे मुख्य संदेश को 24 विभिन्न ध्वनियों वाले कंपन के स्वरूप में परिवर्तित कर देता है। 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए,  नोविक और डेविड ने किया परिक्षण -  
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: