देवेंद्र फणनवीस ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा- राज्य में नहीं फैलने देंगे अराजकता

शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने थिंक टैंक ओआरएफ के प्रमुख सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोत दी।;

Update:2015-10-13 00:00 IST
देवेंद्र फणनवीस ने शिवसेना पर साधा निशाना, कहा- राज्य में नहीं फैलने देंगे अराजकता
  • whatsapp icon

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने देवेन्द्र फणनवीस ने  सहयोगी दल शिवसेना को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी के खिलाफ उसके विरोध प्रदर्शनों को खारिज करते हैं। उन्होंने यह भी कहा की मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए में ‘महराष्ट्र को एक अराजक राज्य और जगह नहीं बनने दे सकते।’ गौरतलब है कि शिवेसना के कार्यकर्ताओं ने कल कसूरी के किताब के विमोचन का कार्यक्रम रद्द करने से इनकार करने पर आयोजक थिंक टैंक ओआरएफ के प्रमुख सुधींद्र कुलकर्णी के चेहरे पर कालिख पोत दी।

आतंकवाद के खिलाफ भारत-चीन का सैन्य अभ्यास शुरू, द्विपक्षीय संबंधों का होगा विकास
 
घटना के कुछ घंटों बाद फडणवीस ने कहा, ‘हम कसूरी का समर्थन नहीं कर सकते लेकिन अपना रूख सामने रखने का बेहतर तरीका हो सकता था।’ उन्होंने शिवसेना के विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा, ‘हम किसी के विचारों से सहमत ना हों लेकिन जब कोई विदेशी गणमान्य व्यक्ति या कोई राजनयिक वैध वीजा पर आता है और कार्यक्रम आयोजित करता है, जो गैरकानूनी नहीं है, तो सुरक्षा उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है।’
 
अटल-आडवाणी के खास रहे हैं सुधींद्र कुलकर्णी, पढ़िए- उनका पूरा प्रोफाइल
 
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम कसूरी का समर्थन नहीं कर सकते लेकिन अपने राज्य को अराजक स्थल नहीं बनने दे सकते। कानून का शासन बना हुआ है। मुझे लगता है कि जिस तरह से चीजें हुई हैं उनसे राज्य का नाम खराब हुआ है। कोई वैचारिक रूख सामने रखने के बेहतर तरीके हो सकते हैं।’
 
जयप्रकाश नारायण कैसे बने लोकनायक, जानिए उनसे जुड़ी 10 दिलचस्प बातें

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी- 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: