मंगल ग्रह से निकलेगा पानी, सिंगापुर के अनुसंधानकर्ताओं ने तैयार किया खुदाई करने वाला रोवर

‘क्यूरियोसिटी’ और ‘द फोइनिक्स मार्स लैंडर’ सहित अन्य की खोजों से लाल ग्रह पर जल की उपस्थिति के संकेत मिले हैं;

Update:2015-08-27 00:00 IST
मंगल ग्रह से निकलेगा पानी, सिंगापुर के अनुसंधानकर्ताओं ने तैयार किया खुदाई करने वाला रोवर
  • whatsapp icon

सिंगापुर. अनुसंधानकर्ताओं ने एक विशेषज्ञ रोवर का नमूना विकसित किया है जिसे एक दिन मंगल ग्रह पर मानवीय बस्तियों द्वारा इस ग्रह की सतह से नीचे पानी के लिए खुदाई करने में प्रयोग किया जा सकता है। रोवर का शुरूआती नमूना ‘मार्स अक्वा र्रिटाइवल सिस्टम’ (एमएआरएस) सिंगापुर प्रौद्योगिकी एवं प्रारूप विश्वविद्यालय और ऑस्ट्रेलिया के ‘गिलमौर स्पेस टेक्नोलाजी’ के बीच सहयोग के जरिये विकसित किया गया।

अमेरिका में सोनिया गांधी के खिलाफ मुकदमा खारिज, न्यायाधिकरण क्षेत्र से बताया बाहर
 
केवल दस हजार डॉलर के बजट के साथ, टीम पृथ्वी पर काम करने के लिए नमूना डिजायन बनाने में सफल रही लेकिन इसकी क्षमता मंगल के तापमान और दबाव स्थितियों के 30 प्रतिशत वाली स्थिति में काम करने की है। ‘क्यूरियोसिटी’ और ‘द फोइनिक्स मार्स लैंडर’ सहित अन्य की खोजों से लाल ग्रह पर जल की उपस्थिति के संकेत मिले हैं जो या तो इसकी मृदा में दबा है या बर्फ जैसे गैरद्रवीय रूप में है।.
 
भारत-पाक एनएसए वार्ता बहाली में भूमिका से अमेरिका ने किया इनकार
 
विज्ञान संबंधी मैगजीन गिजमैग के मुताबिक, इस तकनीक में माइक्रोवेव और कोल्ड ट्रैप का इस्तेमाल कर पानी को सतह के अन्य पदार्थो से अलग किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत के मंगलयान समेत कई अंतरिक्षयान अभी मंगल के वायुमंडल और सतह के अध्ययन में जुटे हुए हैं। प्रारंभिक नतीजों में वहां जीवन के अनुकूल परिस्थितियों का संकेत मिला है, लेकिन वहां की सतह पर मानव को उतारने के पहले वैज्ञानिक हर जरूरी संसाधनों को जुटाने में लगे हैं।
 
सऊदी अरब: न्यायिक हत्या का बढ़ता आंकड़ा, पिछले साल 175 लोगों को मिली सजा-ए-मौत
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर - 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: