दिल्ली में सीलिंग से आपात स्थिति, सरकार फौरन दे राहत: आप

आम आदमी पार्टी के एक सदस्य ने सीलिंग से परेशान दिल्ली के सात लाख से अधिक व्यापारियों को राहत देने के लिए सरकार से शीघ्र ही कोई कदम उठाने की मांग की।;

Update:2018-02-08 08:30 IST
दिल्ली में सीलिंग से आपात स्थिति, सरकार फौरन दे राहत: आप
  • whatsapp icon

राज्यसभा में बीते बुधवार को आम आदमी पार्टी के एक सदस्य ने सीलिंग से परेशान दिल्ली के सात लाख से अधिक व्यापारियों को राहत देने के लिए सरकार से शीघ्र ही कोई कदम उठाने की मांग की। 

उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान आज आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सीलिंग की वजह से दिल्ली में बुधवार को आपात स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

इसे भी पढ़ें- एक्शन में नजर आए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी से बाहर किए 37 नेता

दिल्ली के व्यापारी परेशान

राष्ट्रीय राजधानी में व्यापारी सीलिंग की वजह से बुरी तरह परेशान हैं। सिंह ने कहा कि दिल्ली के सात लाख से अधिक व्यापारियों पर सीलिंग का कहर टूट रहा है। यह स्थिति तब है जब इन व्यापारियों ने 4000 करोड़ रुपये का ‘कन्वर्जन चार्ज' दिया है। 

उन्होंने कहा कि सीलिंग से केवल व्यापारी ही प्रभावित नहीं हो रहे हैं बल्कि उनके यहां काम करने वाले कर्मचारी, मजदूर और तो और वह रिक्शे और रेहड़ी वाले भी प्रभावित हो रहे हैं जो उनका माल ढोते हैं। 

सिंह ने कहा कि जो बाजार मुगलों के समय से, अंग्रेजों के समय से चलते चले जा रहे हैं, वह बाजार भी सीलिंग के कहर से नहीं बच पाए। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार व्यापारियों को सीलिंग से राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए। 

इसे भी पढ़ें- योध्या विवाद: राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में आज से शुरू होगी सुनवाई, फैसले पर पूरे देश की निगाहें

आप ने अन्य मुद्दों पर भी उठाए सवाल

उन्होंने कटाक्ष भी किया कि जब यह सरकार जलीकट्टू त्यौहार पर शीर्ष अदालत का फैसला बदल सकती है तो सीलिंग पर शीघ्र राहत क्यों नहीं दे सकती। विभिन्न दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: