भ्रष्टाचार पर मौन क्यों हैं केजरीः कुमार विश्वास

इस वीडियो के जरिए कुमार विश्वास ने जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ हुई मारपीट के मामले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।;

Update:2017-04-15 01:52 IST
भ्रष्टाचार पर मौन क्यों हैं केजरीः कुमार विश्वास
  • whatsapp icon

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक और पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में दिल्ली सीएम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। 

विश्वास ने भ्रष्टचार के मुद्दे पर पार्टी प्रमुख और दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मौन धारन करने को लेकर सवाल खड़ा किया है। 

Full View

उन्होंने अपने एक वीडियो के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप भ्रष्टाचार से मुक्ति का नारा देकर सरकार बनाते हैं और फिर अपने ही लोगों के भ्रष्टचार में शामिल होने पर कुछ नहीं करना और मौन रहने से लोग सवाल पूछेंगे ही।  

वहीं इस वीडियो के जरिए कुमार विश्वास ने जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ हुई मारपीट के मामले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। 

उन्होंने कहा कि अगर आप राष्ट्रवाद का नाम लेकर विश्वास जीत रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी जवान पिटे जा रहे हैं, तो लोग सवाल पूछेंगे ही। कहा कि राष्ट्रवादी सरकार के केंद्र में रहते जवानों को हाथ लगाने की हिम्मत कैसे हो गई लोगों की। 

गौरतलब है कि पार्टी के कद्दावर नेताओं में से एक कुमार विश्वास के द्वारा पार्टी प्रमुख के ऊपर इस तरह से सवाल उठाना इस बात कि साफ संकेत है कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: