खुलकर मीडिया के सामने आई AAP कार्यकर्ता, विश्वास से की सच कहने की अपील

महिला ने कहा कि, मैं सिर्फ इतनी अपील कर रही हूं कि विश्वास मीडिया के माध्यम से बताएं कि उनका और मेरा कोई संबंध नहीं है।;

Update:2015-05-04 00:00 IST
खुलकर मीडिया के सामने आई AAP कार्यकर्ता, विश्वास से की सच कहने की अपील
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कुमार विश्वास से अवैध संबंध की अफवाह की शिकार महिला खुलकर सामने आ गई है। महिला ने विश्वास से इस पूरे विवाद पर 'चुप्पी' तोड़ते हुए सफाई देने को कहा है ताकि उसकी पारिवारिक जिंदगी बच सके। महिला ने विश्वास के करीबी पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में महिला ने कहा है कि कुमार विश्वास को सामने आकर इस मुद्दे पर साफ-साफ सारी बातें सामने रखनी चाहिए।  
 
अवैध संबंधों की अफवाहों से परेशान महिला पहुंची महिला आयोग, कुमार विश्वास को नोटिस
 
महिला ने कहा, 'मैं यह नहीं कहना चाहती हूं कि यह किसकी साजिश है। मैं पिछले एक साल से आप की कार्यकर्ता हूं। लेकिन जबसे मैंने यह अफवाह सुनी है, मैं आप के लिए काम करना छोड़ दिया है। मैं सिर्फ इतनी अपील कर रही हूं कि विश्वास मीडिया के माध्यम से बताएं कि उनका और मेरा कोई संबंध नहीं है। क्योंकि इसके कारण मेरा घर बर्बाद हो गया है। मेरे पति मुझे छोड़ चुके हैं। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार का कोई सदस्य मेरे साथ नहीं है। हमारी सोसायटी मिडिल क्लास है। लोग सोच रहे हैं कि कुमार विश्वास आप के बड़े नेता हैं, हो सकता है कि मैं इससे प्रभावित हो गई हूं। मैं सबको पूरी बात नहीं बता पा रही हूं। इसका स्पष्टीकरण मैं कुमार विश्वास से ही मांग रही हूं, जो वह नहीं दे रहे हैं, इसीलिए मैंने महिला आयोग में शिकायत की है।
 
 दिल्ली का होगा अपना एजुकेशन बोर्ड, स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए दिल्ली सरकार ने बनाई योजना
 
महिला ने कहा कि मुझे रविवार रात को 10 बजकर 37 मिनट पर कॉल आई और उसमें मुझे धमकी दी गई। विश्वास के करीबी शैल ने मुझसे कहा कि आपको पता है आप किसके खिलाफ जा रही हैं। मुझे कहा गया कि हमारे पास आपकी कॉलेज लाइफ से लेकर अब तक के काफी विडियो हैं। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि वह यह साबित करके दिखाएं। मैं किसी से डरती नहीं हूं। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी 
-  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: