CIC- CVC के नामों को मिली सरकार की मंजूरी, राष्ट्रपति की मुहर लगना बाकी
नामों के बारे में कहा कि यह गोपनीय बैठक थी और इसलिए उनका खुलासा करना नियम विरूद्ध है।;

नई दिल्ली. पिछले नौ महीनों से खाली पड़े मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी), दो सूचना आयुक्त (आईसी) और केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के पद भरने के लिए नामों को सरकार और विपक्ष ने सोमवार को मंजूरी दे दी। इन नामों को अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा गया है। पिछले नौ महीने से खाली पदों को भरने के लिए सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच दो भिन्न समितियों की दो अलग-अलग बैठकों में यह सहमति बनी। सीआईसी के लिए हुई चयन समिति की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हिस्सा लिया है। वहीं सीवीसी का चयन करने के लिए हुई बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए।
इन बैठकों में केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। खड़गे ने बैठक के बाद कहा, चयन समितियों की बैठक हुई और इसकी सिफारिशों को राष्ट्रपति के कार्यालय को भेज दिया गया। नामों के बारे में कहा कि यह गोपनीय बैठक थी और इसलिए उनका खुलासा करना नियम विरूद्ध है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App