हाफ मैराथन में सीआरपीएफ के जवानों ने दिखाया दम, सचिन तेंदुलकर रहे मौजूद

स्वच्छ भारत को स्वस्थ व्यक्ति के साथ आगे बढ़ना चाहिए सचिन;

Update:2014-10-12 00:00 IST
हाफ मैराथन में सीआरपीएफ के जवानों ने दिखाया दम, सचिन तेंदुलकर रहे मौजूद
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. सीआरपीएफ ने अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर आज अपने शहीदों के सम्मान में हाफ मैराथन का आयोजन किया। जिस में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि आसपास के स्वच्छ माहौल के साथ-साथ स्वस्थ व्यक्ति भी तैयार होना चाहिए।
 
यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सीआरपीएफ ‘रन फोर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद तेंदुलकर ने कहा, आउटडोर खेल और गतिविधियां काफी अहम है क्योंकि यह सुनिश्चित करती हैं कि देश का स्वास्थ्य अच्छा रहे। हमारे प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत के लिए हम सभी का आह्वान किया है और मैं आपसे स्वस्थ शरीर तैयार करने की भी अपील करता हूं।भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर ने कहा कि प्रत्येक बच्चे को आउटडोर खेलों और गतिविधियों का हिस्सा बनना चाहिए।
 
तेंदुलकर उन नौ आइकन में शामिल हैं जिन्हें मोदी ने महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत’ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए चुना है। इस अभियान को प्रधानमंत्री ने गांधी जयंती के मौके पर दो अक्तूबर को लॉन्च किया था।सचिन तेंदुलकर ने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद तड़के होने वाले इस कार्यक्रम के लिए स्वीकृति दी । इस मौके पर खेल जगत के अन्य स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त भी मौजूद थे। वरिष्ठ अभिनेता नाना पाटेकर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।विजेताओं को बाद में अभिनेता जान अब्राहम और सीआरपीएफ के महानिदेशक दिलीप त्रिवेदी ने सम्मानित किया।
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, क्या है ‘रन फोर यूनिटी’-  
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: