एक और क्रिकेटर हुआ घायल, ममता सरकार ने कहा- राहुल घोष के परिवार को मिलेगी पूरी मदद

बंगाल के एक और क्रिकेटर राहुल घोष को डिविजन 2 के एक मैच के दौरान सिर पर चोट लगने से घायल हो गया । ममता सरकार करेगी परिवार की मदद;

Update:2015-04-23 00:00 IST
एक और क्रिकेटर हुआ घायल, ममता सरकार ने कहा- राहुल घोष के परिवार को मिलेगी पूरी मदद
  • whatsapp icon
 कोलकता. क्रिकेटर अंकित केशरी की मौत की खबर से अभी पूरा क्रिकेट जगत उभरा भी नहीं था कि एक दिन बाद बंगाल के एक और क्रिकेटर राहुल घोष को डिविजन 2 के एक मैच के दौरान सिर पर चोट लगने से घायल हो गया है। आपको बता दे कि सॉल्ट लेक में सौरव गांगुली की विडियोकॉन क्रिकेट अकादेमी में खेलते हुए राहुल घोष कवर में फील्डिंग कर रहे थे और एक बॉल को रोकने की कोशिश में उन्हे बॉल सिर पर जा लगी। उसके तुरंत बाद राहुल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।  
 
साइना फिर बनी नंबर वन खिलाड़ी, चीन की ली शुरूई को पछाड़ा
 
डॉक्टर ने कहा है कि ”उन्हे सिर के बाएँ तरफ चोट लगी है। वहाँ खून भी बहा है। सीटी स्कैन कर लिया गया है। इसमें काफी घाव दिख रहा है। वो अभी स्थिर हैं पर उन्हे सात या आठ दिनों के लिए डॉक्टर की देख-रेख में रहना होगा। उससे पहले कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। अभी राहुल घोष की स्थिति स्थिर बनी हुई है, पर वो अभी खतरे से बाहर नहीं है। 
 
मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं हुई साइना नेहवाल
 
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने कहा है कि हमारी सरकार राहुल घोष को लेकर काफी चिंतित हैं और सरकार उनके परिवार को सभी मदद देगी। ममता ने कहा कि “हमने हॉस्पिटल से कह दिया है की वो खर्चे के बारे में ना सोचके घोष का इलाज़ करें।”
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी-  
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: