कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, जुमलों से नहीं हो सकती किसानों की मदद

जुमलों से किसानों की मदद नहीं हो सकती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुआवजा बढ़ाने की बात मात्र छलावा है।;

Update:2015-04-10 00:00 IST
कांग्रेस ने PM मोदी पर साधा निशाना, जुमलों से नहीं हो सकती किसानों की मदद
  • whatsapp icon
दिल्ली. कांग्रेस ने कहा है कि जुमलों से किसानों की मदद नहीं हो सकती है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मुआवजा बढ़ाने की बात मात्र छलावा है। बृहस्पतिवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
चित्तूर एनकाउंटरः 6 के अंतिम संस्कार पर मद्रास HC ने लगाई रोक, फिर होगा पोस्टमार्टम!
 
फसलों की बर्बादी राष्ट्रीय आपदा के समान है बावजूद इसके प्रधानमंत्री नियमों में बदलाव का हवाला देकर किसानों को जुमलों के जरिये लुभाने की कवायद में जुटे हैं। जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री दावा कर रहे हैं कि पुराने नियमों में जो बदलाव किया गया है उससे प्रत्येक किसान को एक से डेढ़ लाख रुपये तक का मुआवजा मिलेगा जबकि सच्चाई ये है कि किसी भी किसान को 30-40 हजार रुपये से ज्यादा मुआवजा मिलने वाला नहीं है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि किसान को 2 हेक्टेयर तक मुआवजा मिलेगा। लिहाजा जिन किसानों के पास ज्यादा कृषि भूमि है उनको 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन में खराब हुई फसल का मुआवजा नहीं मिल पायेगा। जोशी ने कहा कि प्रति एकड़ करीब 20हजार रुपये का नुकसान किसानों को हुआ है, इसकी एवज में मुआवजा काफी कम आंका जा रहा है।
पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, किया सीएम आवास का घेराव
 
उन्होंने आरोप लगाया कि देशभर में करीब 40 हजार करोड़ रुपये का नुकसान किसानों को बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से हुआ है जबकि मुआवजा मात्र 5 हजार करोड़ वितरित होने का अनुमान है। उनका कहना था कि केन्द्र सरकार खराब फसलों के रकबे को मनमाने ढंग से घटाने में जुटी है। कांग्रेस ने बुधवार को मुद्रा बैंक के शुभारंभ मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक टिप्पणी को देश की महिलाओं का अपमान बताया है। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: