PC LOVER के लिए खुशखबरी, अब बोलने पर काम करेगा विडोंज 10

विंडोज-10 अब तक का सर्वर्शेष्ठ ऑपरेटिंग सिस्टम साबित होगा।;

Update:2015-01-24 00:00 IST
PC LOVER के लिए खुशखबरी, अब बोलने पर काम करेगा विडोंज 10
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. अब आप ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज-8 की जगह विंडोज-10 का इस्तेमाल कर सकेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ग्राहकों को ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज-8 से निजात देते हुए विंडोज-10 पेश किया है। माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम प्रमुख टेरी मायर्सन का कहना है कि पूरी दुनिया में करीब डेढ़ अरब लोगों द्वारा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कंपनी की ओर से पेश किए गए ओएस में विंडोज-10 अब तक का सर्वर्शेष्ठ ऑपरेटिंग सिस्टम साबित होगा।
 
जानिए क्यों जरुरी है आपके स्मार्टफोन में "सिनोजेनमोड", जो देता है खास फीचर
 
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 में पर्सनल कंप्यूटर्स के लिए आवाज से नियंत्रित होने वाला सिस्टम कोटार्ना है। यानी यूजर इसके जरिए बोलकर कंप्यूटर को निर्देश दे सकता है। कंपनी ने एक हेडसेट भी जारी किया है जो इसके अनुसार एक दिन ऑपरेटिंग सिस्टम को असली दुनिया की तस्वीरों के ऊपर प्रोजेक्ट कर सकेगा। माइक्रोसॉफ्ट ने यह भी ऐलान किया है कि
विंडोज 8
, 7 इस्तेमाल करने वाले उपकरणों और विंडोज फोन पर नए ऑपरेटिंग सिस्टम का अपग्रेड मुफ्त मिलेगा। लॉन्चिंग के एक साल तक मुफ्त मिलने वाला यह अपग्रेड माइक्रोसॉफ्ट की प्रमुख अपग्रेड्स के लिए पैसा लेने की नीति में बदलाव है।
 
सबके लिए एक सिस्टम
दरअसल, तकनीकी शोध सेवा देने वाली एक कंपनी के अनुसार विंडोज-8 को सिर्फ 20 प्रतिशत कंपनियों ने ही अपनाया है। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन विंडोज-10 की घोषणा सैन फ्रांसिस्को में हुए एक इवेंट में पिछले वर्ष ही कर दी थी। विंडोज-10 को सभी कंपनी के स्मार्टफोन, टैबलेट, डेस्कटॉप कंप्यूटर यहां तक कि फर्म के एक्सबॉक्स गेम्स कंसोल पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। विंडोज-10 में मोबाइल फोन की तरह सारे एप्लीकेशन को एकीकृत किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज डिवीजन के प्रमुख टेरी माइरीसन ने कहा कि इसमें मल्टी-टास्किंग और वचरुअल डेस्कटॉप की सुविधा मिलेगी। इसमें आप कई विंडोज को डेस्कटॉप पर अलग-अलग साइज में सेट कर उन पर काम कर सकेंगे। साथ ही टच यूर्जस के लिए इसमें बड़े टच बटन भी मौजूद हैं। इसमें आपको
विंडोज-7
की ही तरह स्टार्ट बटन भी मिलेंगे तो विंडोज-8 जैसे विंडो टाइल्स भी उपलब्ध होंगे।
 
'DIGITAL INDIA' को मिलेगा बढ़ावा, 2500 शहरों व कस्बों को मिलेगी फ्री 'WI-FI' सुविधा
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए,  खास बातें- 
br data-type="_moz" />
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को 
फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: