कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने लौटाया कानपुर से सपा का टिकट

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का लोकसभा का टिकट लौटा दिया है।

Updated On 2014-03-11 00:00:00 IST
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने लौटाया कानपुर से सपा का टिकट
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी का लोकसभा का टिकट लौटा दिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम उन्होंने बेहद सोच-समझकर उठाया है। राजू का आरोप था कि कानपुर से उम्मीदवार घोषित होने के बाद से ही उन्हें वहां पर कार्यकर्ताओं और नेताओं का साथ नहीं मिल रहा था। इससे खफा होकर उन्होंने अपना टिकट वापस किया है।
 
उन्होंने कहा, 'पार्टी का प्रत्याशी मैं हूं, लेकिन कानपुर में जो होर्डिंग्स लगते थे या अभी भी लगते है, उसमें नगर अध्यक्ष के फोटो होते हैं। जो लोग मेरे ऑफिस आते हैं, उनसे कहा जाता है कि वहीं जाइए पार्टी ऑफिस आने की जरूरत नहीं है। मुझे लगता था शुरू में कुछ लोगों की नाराजगी स्वाभाविक है, बाद में सब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का आदेश मान लेंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।'
 
राजू ने कहा, 'शहर में समाजवादी पार्टी का कोई आधार नहीं है। इसके बावजूद मैं सबकुछ छोड़कर सप्ताह में पांच-पांच दिन तक कानपुर में गुजार रहा था, लेकिन पार्टी ही सहयोग नहीं करेगी तो फिर चुनाव लड़ने का क्या फायदा।'

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: