झारखंड: सीएम के गुस्से का शिकार हुए अधिकारी, SP को डांटा-ADM सस्पेंड

सीएम यहां कोयला नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में प्रमंडलीय बजट पूर्व संगोष्ठी में हिस्सा ले रहे थे।;

Update:2015-12-07 00:00 IST
झारखंड: सीएम के गुस्से का शिकार हुए अधिकारी, SP को डांटा-ADM सस्पेंड
  • whatsapp icon

धनबाद. झारखंड के सीएम रघुवर दास का रविवार को धनबाद दौरा अफसरों पर भारी पड़ गया। यहां बजट संगोष्ठी पर सलाह मशविरा के दौरान मोबाइल पर बात कर रहे बोकारों के उपायुक्त मनोज कुमार सीएम के निशाने पर आ गए। सीएम ने उन्हें ने उन्हें कार्यक्रम हॉल से बाहर जाने के लिए आदेश दिया गया। 

ये भी पढ़ें : डायन बता कर 4 लोगों को उतारा मौत के घाट, शव के सिर लेकर पहुंचा थाने

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सीएम रघुवर दास की फटकार सुनने के बाद उपायुक्त बाहर निकल गए। हालांकि इसके बाद जब बोकारों जिले के प्रतिनिधियों की बोलने की बारी आई तो सीएम ने उपायु्क्त को अंदर भी बुला दिया। यही नहीं धनबाद के एडीएम भी सीएम के हत्थे चढ़ गए। एडीएम सामने से गुजरे चो सीएम नाराज हो गए। जिसके बाद उन्होने एडीएम को सस्पेंड करने की घोषणा की। 

ये भी पढ़ें : नई जनसंख्या नीति बनाई जाए: आरएसएस

यहां कोयला नगर स्थित कम्युनिटी हॉल में प्रमंडलीय बजट पूर्व संगोष्ठी में हिस्सा ले रहे थे। सीएम दास ने कहा कि उनके पास जादू की छड़ी नहीं है। उन्होने जनता से धैर्य रखने की अपील की। उन्होने कहा, 'वोट देखर एक झटके में सरकार बदल दी जाती। व्यवस्था बदलने में समय लगता है। व्यवस्था बदलने में लगा हूं। 5 साल झारखंड को देश का अग्रणी राज्य बना दूंगा। कानून सबके लिेए बराबर है। झारखंड में कानून का राज चलेगा।   

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: