CLT20: केकेआर और सीएसके के बीच फाइनल मुकाबला आज, जानें- कौन किस पर भारी
दोनों टीमें 2012 में आईपीएल के दौरान एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं।;

नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शनिवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चैम्पियंस लीग टी-20 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। केकेआर ने आईपीएल-7 का जीत दर्ज की थी और अगर वह इस मैच को जीत हासिल करती है तो एक ही साल में दोहरी कामयाबी हासिल करने वाली पहली आईपीएल टीम बन जाएगी। इस टूर्नामेंट में केकेआर का पलड़ा शुरू से ही भारी रहा है और उसने अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया है। दोनों टीमें 2012 में आईपीएल के दौरान एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें बाजी कोलकाता ने मारी थी। दूसरी तरफ, चेन्नई की टीम ने चार में से सिर्फ दो मैच जीते हैं। हालांकि, केकेआर की टीम में उसके प्रमुख गेंदबाज सुनील नरेन नहीं होंगे और उनकी अनुपस्थिति चेन्नई के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
जानकारों के मुताबिक चेन्नई पर कोलकाता पड़ेगा भारी-
आंकड़ों की बात करें तो बाजी केकेआर के पक्ष में जाती दिखती है। टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं गंवाया है। इस साल हुए आईपीएल और इस टूर्नामेंट को मिलाकर कोलकाता ने अभी तक लगातार 14 मैच जीते हैं। गौरतलब है कि इस टीम पर किसी समय आखिरी ओवर में मैच हारने का ठप्पा लग चुका था, लेकिन गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम ने लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है।
सुनील नरेन के न होने से चेन्नई को मिल सकता है फायदा-
इस टूर्नामेंट में चेन्नई का प्रदर्शन काफी बढ़िया नहीं रहा है। उसने चार में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि, केकेआर की टीम में उसके सबसे मजबूत गेंदबाज सुनील नरेन की अनुपस्थिति चेन्नई के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की वजह से सुनील को फाइनल मैच से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्यों है चेन्नई -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App