श्रीनिवासन से IPL फिक्सिंग के बादल छटें, राज कुंद्रा को पाया गया फिक्सिंग में लिप्त
चीफ एन श्रीनिवासन से छटे फिक्सिंग के बादल ।;

दिल्ली :आईपीएल-6 में छाए फिक्सिंग के बादल आईसीसी के चीफ एन श्रीनिवासन से छट गए है। 2013 में आईपीएल के छठें संस्करण के दौरान हुई मैच फिक्सिंग को लेकर श्रीनिवासन पर भी फिक्सिंग में शामिल होने की बात सामने आई थी। जिस पर एक जांच कमिटी बिठाई गई थी। जांच कमिटी ने एन श्रीनिवासन को बड़ी राहत देते हुए उन्हें मामले में क्लीन चिट दी है।
कमिटी ने कहा कि चीफ श्रीनिवासन की किसी भी तरह से सट्टेबाजी या फिक्सिंग में संलिप्ता नहीं पाई गई। लेकिन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन और आईपीएल के सीईओ संदर रमन तथा राजस्थान रॉयल टीम के मालिक राज कुंद्रा के खिलाफ सट्टेबाजों के साथ संबधं में रहने की बात कही है, जिसके पुख्ता सबूत नहीं है।
रिपोर्ट में आसीसी से निर्वासित हो चुके अध्यक्ष को एक क्रिकेट खिलाड़ी के संबधं में खिलाड़ियों की आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना होने के बावजूद उसके खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्रवाही नहीं करने का दोषी ठहराया है।रिपोर्ट में कमेटी ने अदालत को बताया कि श्रीनिवासन फिक्सिंग और सट्टेबाजी से किसी भी तरह से शामिल नहीं है। साथ ही वह मैच फिक्सिंग की जांच को प्रभावित करने के लिए भी किसी प्रकार की गतिविधि में शामिल नहीं हुए।
मय्यपन और कुंद्रा की फ्रैन्चाईजी पर भी खतरा बढ़ गया है। आंचार संहिता के अनुसार यदि कोई भी फ्रैन्चाईजी,समूह यहां तक की टीम का मालिक किसी भी रुप मे ऐसे मामले में पाया जाता है जिससे आईपीएल की प्रतिष्ठा प्रभावित होती है, उसकी फ्रैन्चाईजी को निरस्त कर दिया जाएगा।
जांच समिति में उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुद्गल और सालिसीटर जनरल एन नागेश्वर राव तथा वरिष्ठ अधिवक्ता नीलय सामिल थे। जिन्होंने सवाल किया है कि राजस्थान पुलिस ने दिल्ली पुलिस को मामला सौपे जाने के बाद कुन्द्रा की सट्टेबाजी की गतिविधियों के बारे में जांच क्यो रोक दी थी?
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, क्या कहती है मुद्गल समिति की रिपोर्ट -
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App