डेमचौक से वापसी लेकिन चुमार में डटी चीनी सेना! गृह राज्य मंत्री बोल- घुसपैठ स्वीकार नहीं

मंगलवार तक डेमचौक और चुमार में मौजूदा विवादित जगहों से चीनी सेना की पूरी तरह से वापसी हो जाएगी।;

Update:2014-09-30 00:00 IST
डेमचौक से वापसी लेकिन चुमार में डटी चीनी सेना! गृह राज्य मंत्री बोल- घुसपैठ स्वीकार नहीं
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. भारत की पश्चिमी सीमा पर लद्दाख में लगभग एक पखवाड़े तक भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण कर डटी रहने वाली चीनी सेना की वापसी की शुरूआत तो फिलहाल हो गई है लेकिन अभी चुमार में चीन की पीपल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के कुछ सैनिक बचे हुए हैं। डेमचौक से चीनी सैनिकों की पूरी वापसी हो चुकी है लेकिन चीनी नागरिक अब भी टेंटों के अंदर मौजूद हैं। थलसेना में मौजूद सूत्रों का कहना है कि 30 सितंबर यानि मंगलवार तक डेमचौक और चुमार में मौजूदा विवादित जगहों से चीनी सेना की पूरी तरह से वापसी हो जाएगी। जहां तक बात चीनी नागरिकों की डेमचौक में मौजूदगी का सवाल है तो यह लोग कुछ दिन यहां से वापस जा सकते हैं। यह इलाका चरवाहों द्वारा भेड़ें चराने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 
 
गौरतलब है कि दोनों सेनाओं के बीच उक्त विवाद को सुलझाने के लिए करीब चार फ्लैग बैठकें हुईं। इसमें चौथी बैठक में यह तय किया गया कि दोनों सेनाएं अपनी 10 सितंबर वाली पुरानी स्थिति में वापस लौट जाएंगी। भारतीय सेना का शुरूआत से यही तर्क रहा है कि चीनी सेना ने उनकी सीमा में प्रवेश किया है इसलिए इन जगहों से वापसी की शुरूआत उनकी ओर से की जाएगी। चुमार और डेमचौक में चीनी सेना के करीब 1 हजार जवान मौजूद थे जबकि भारतीय सेना के करीब 1500 जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ था। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, घुसपैठ पर बोले किरेन रिजिजू- किसी तरह की घुसपैठ नहीं करेंगे बर्दाश्त- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: