अमेरिका तक 13,000 किमी लंबी बुलेट ट्रेन नेटवर्क बनाएगा चीन
चीन ने प्रशांत महासागर के नीचे सुरंग बनाकर अमेरिका तक 13,000 किमी लंबी रेलवे लाइन बिछाने जा रहा है।;

बीजिंग. चीन ने प्रशांत महासागर के नीचे सुरंग बनाकर अमेरिका तक 13,000 किमी लंबी बुलेट ट्रेन चलाने के लिए रेलवे लाइन बिछाने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। यह रेलवे लाइन अलास्का और कनाड़ा होते हुये अमेरिका तक पहुंचेगी। प्रस्तावित रेलवे लाइन उत्तर-पूर्वी चीन से शुरू होकर रूस के पूर्वी साइबेरिया, बेरिंग स्ट्रैट, अलास्का, कनाड़ा होते हुये अमेरिका तक बिछायी जाएगी। चीन की अभियंता अकादमी के अधिकारी एवं रेलवे के जानकार वांग मेंगशु ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।
इस रेलवे लाइन पर बुलेट ट्रेन 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेगी। इससे उत्तर पूर्वी चीन के यात्री मात्र दो दिनों में अमेरिका पहुंच जाएंगे। उन्होंने बताया कि चीन की ही तरह रूस भी रेल नेटवर्क पर बहुत अधिक निर्भर है और उसने भी इस योजना में रूचि दिखाई है। वांग ने बताया कि रूस के मध्य बेरिंग स्ट्रैट और अलास्का से जाने वाली रेलवे लाइन के लिए 200 किमी की भूमिगत सुरंग बनाई जाएगी।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, क्या है चीन का पूरा प्लान -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App