चीनी हैकर कर रहे हैं भारत की जासूसी, चुरा रहे हैं सीमा-विवाद और तिब्बती समूह से जुड़ी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा से पहले अप्रैल में हैकरों का अप्रैल में पता चला और वे लोग अब तक हमले कर रहे हैं।;

Update:2015-08-22 00:00 IST
चीनी हैकर कर रहे हैं भारत की जासूसी, चुरा रहे हैं सीमा-विवाद और तिब्बती समूह से जुड़ी जानकारी
  • whatsapp icon

बीजिंग. चीन-भारत सीमा विवाद और भारत में मौजूद निर्वासित तिब्बती समूहों के बारे में 2012 से सूचना की चीनी हैकर जासूसी कर रहे हैं। अमेरिका आधारित एक साइबर सुरक्षा कंपनी ने यह दावा किया है। साइबर सुरक्षा कंपनी फायर आई ने बताया कि मई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा से पहले अप्रैल में हैकरों का अप्रैल में पता चला और वे लोग अब तक हमले कर रहे हैं।

आईएस ने इजाद किया "एड्स बम", दूसरे देशों पर हमले की तैयारी

मार्निंग पोस्ट ने फायर आई के एक बयान के हवाले से बताया कि एक एडवांस टीम सीमा विवाद और तिब्बती निर्वासित समूहों के बारे में सूचना चुराने के लिए है। इसने बताया है, ‘पिछले चार साल से अधिक समय से इस संगठन ने 100 से अधिक लोगों या संस्थाओं को निशाना बनाया है जिनमें से करीब 70 फीसदी भारत में है।’ 
 
 
अप्रैल में फायर आई ने बताया था कि एक अलग चीनी हैकिंग टीम एपीटी 30 दक्षिण पूर्व एशिया एवं भारत में सरकार और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की निर्बाध रूप से एक दशक से जासूसी कर रहा है। अमेरिकी कंपनी मैकएफी ने 2011 के अध्ययनकर्ताओं ने ऐसा ही दावा किया था। हालांकि, चीन ने अप्रैल में इस तरह के आरोपों का खंडन किया था।
 
पाकिस्तान में चीन बनाएगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र, नवाज शरीफ ने किया उद्घाटन
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर - 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: