पीसीसी चीफ पाटन से फिर ताल ठोकेंगे, ब्लाक अध्यक्ष के पास जमा किया टिकट का आवेदन

पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने या दूसरों को जिताने के लिए अपनी सीट छोड़ने को लेकर चल रहे सस्पेंस का अंत हो गया है। पीसीसी चीफ ने पाटन सीट से एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश की है;

Update:2018-08-01 21:08 IST
पीसीसी चीफ पाटन से फिर ताल ठोकेंगे, ब्लाक अध्यक्ष के पास जमा किया टिकट का आवेदन
  • whatsapp icon

पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के चुनाव लड़ने या दूसरों को जिताने के लिए अपनी सीट छोड़ने को लेकर चल रहे सस्पेंस का अंत हो गया है। पीसीसी चीफ ने पाटन सीट से एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश की है। आवेदन जमा करने के पहले ही दिन उन्होंने जिलाध्यक्ष तुलसी साहू से आवेदन फॉर्म लिया और पाटन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मेहत्तर वर्मा के पास जमा कर दिया। उन्होंने तय फॉर्मेट में अपनी सामान्य जानकारियों के अतिरिक्त पूर्व अनुभव और संगठन में कामकाज की जानकारी भी दी है।

 
कांग्रेस में इस बार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों से ही आवेदन फॉर्म लेने और 7 अगस्त तक जमा करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में बुधवार को वरिष्ठ नेताओं समेत सभी जिलों में दावेदारों ने अवेदन लेने और इसे जमा करने की शुरुआत कर दी है।
 
सिर्फ रायपुर में ही डेढ़ दर्जन से अधिक दावेदारों ने चार सीटों से अपनी दावेदारी पेश की है। दूसरे जिलों में भी बड़ी संख्या में दावेदारों ने आवेदन लेने और जमा करना प्रारंभ कर दिया है। वरिष्ठ नेताओं में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने सबसे पहले अपनी दावेदारी पेश कर फॉर्म जमा किया है। इससे पहले माना जा रहा था कि प्रदेशभर में प्रचार करने के लिए वे अपनी सीट पर किसी और को लड़ा सकते हैं। सारी संभावनाओं को खत्म करते हुए पीसीसी चीफ ने पाटन से एक बार फिर दावेदारी पेश कर दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: